Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, October 27, 2024

चित्रांश समाज का कलम दवात एवम दूज पूजन 3 नवम्बर को


शिवपुरी-
प्रथ्वी लोक के समस्त प्राणियों का लेखाजोखा रखने वाले एवम कायस्थ समाज  के कुलदेवता आराध्य देव भगवान श्री चित्रगुप्त जी का हर वर्ष की भांति इस बार भी आगामी 3 नवम्बर को पुरानी शिवपुरी स्थित चित्रगुप्त मंदिर पर यमद्वितीया के अवसर पर कायस्थ बंधुओ द्वारा भगवान श्री चित्रगुप्त एवम कलम दवात का विशेष पूजन अर्चन किया जाएगा।

कायस्थ समाज द्वारा दूज पूजन एवं समाज के अन्नकूट कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी एवम रूपरेखा तैयार करने के लिए विगत दिवस स्थानीय चित्रगुप्त मंदिर पर एक बैठक का आयोजन चित्रांश समाज कल्याण समिति के जिला संयोजक डॉ पी. के.खरे तथा अखिल भारतीय कायस्थ महासभा शिवपुरी के जिला उपाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आयोजित हुई। इस अवसर पर बैठक में उपस्थित के.बी.श्रीवास्तव ने बताया कि कायस्थ समाज हर बर्ष होली एवम दीपावली के पश्चात आने वाली यमद्वितीया पर पूर्ण विधिविधान से समाज के आराध्य देव भगवान श्री चित्रगुप्त जी की सपरिवार विशेष पूजा अर्चना करते है। इसी क्रम में इस बर्ष भी चित्रगुप्त मंदिर पर आगामी 3 नवंबर को शाम 5. बजे पूजन एवं चित्रगुप्त जी की महाआरती का आयोजन किया जा रहा है।साथ ही बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 10 नवंबर को समाज का विशाल अन्नकूट आयोजित करने का भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। 

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव, अनिल निगम, राकेश भटनागर,रामस्वरूप श्रीवास्तव तथा चित्रांश समाज कल्याण समिति के  जिला उपसंयोजक विष्णु श्रीवास्तव, सूरज सक्सेना, जगमोहन श्रीवास्तव ,देवेंद्र खरे,रुपेश श्रीवास्तव, मधुर श्रीवास्तव, भूपेंद्र भटनागर, भरत श्रीवास्तव, राकेश भटनागर, दुष्यंत माथुर,, शैलेष भटनागर,आलोक अस्थाना ,राहुल अस्थाना,चिराग खरे ,एवं शरद सक्सेना ने सभी कायस्थ बंधुओ से अपने परिवार सहित दूज पूजन एवं समाज के अन्नकूट में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

No comments:

Post a Comment