शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के निर्देशन में बीती रात्रि में थाना प्रभारी सिरसौद उपनिरीक्षक मुकेश दुबोलिया को मुखबिर द्वारा एक व्यक्ति के अवैध हथियार सहित किसी बारदात को अंजाम देने की नीयत से खड़े होने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव एसडीओपी पोहरी सुरजीत सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरसौद उनि. मुकेश दुबोलिया के द्वारा तत्काल अपनी टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर दबिश देकर यात्री प्रतिक्षालय उर्जा-खौरपार रोड पर एक व्यक्ति को पकडा जिसने सीताराम परिहार पुत्र जनवेद परिहार उम्र 40 साल निवासी ग्राम हुसैनपुर थाना बैराड का होना बताया जिसकी तलाशी ली गई तो कमर में एक 315 बोर की देशी लोडेड अधिया रखी मिली, जिसे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी वैराड थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर (निगरानी बदमाश) है जिस पर थाना बैराढ़ मे 10 अपराध पंजीबद्ध हैं। इस कार्यवाही में प्रभारी थाना सिरसौद उनि. मुकेश दुबोलिया,, सउनि जगदीश मिलाला, प्र.बार.सन्तोष बैश, प्र.आर.बाबूलाल, प्र.बार. सोनू रजक, प्रआर.महेन्द्र सेंगर, प्र.आर.गजेन्द्र सिह, आर. अमरीश परिहार, आर.मुकेश परमार, आर.रायसिंह, बार.मनोज कुमार, प्रआर. चालक राजेश मिश्रा की विशेष भूमिका रही।
शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के निर्देशन में बीती रात्रि में थाना प्रभारी सिरसौद उपनिरीक्षक मुकेश दुबोलिया को मुखबिर द्वारा एक व्यक्ति के अवैध हथियार सहित किसी बारदात को अंजाम देने की नीयत से खड़े होने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव एसडीओपी पोहरी सुरजीत सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरसौद उनि. मुकेश दुबोलिया के द्वारा तत्काल अपनी टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर दबिश देकर यात्री प्रतिक्षालय उर्जा-खौरपार रोड पर एक व्यक्ति को पकडा जिसने सीताराम परिहार पुत्र जनवेद परिहार उम्र 40 साल निवासी ग्राम हुसैनपुर थाना बैराड का होना बताया जिसकी तलाशी ली गई तो कमर में एक 315 बोर की देशी लोडेड अधिया रखी मिली, जिसे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी वैराड थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर (निगरानी बदमाश) है जिस पर थाना बैराढ़ मे 10 अपराध पंजीबद्ध हैं। इस कार्यवाही में प्रभारी थाना सिरसौद उनि. मुकेश दुबोलिया,, सउनि जगदीश मिलाला, प्र.बार.सन्तोष बैश, प्र.आर.बाबूलाल, प्र.बार. सोनू रजक, प्रआर.महेन्द्र सेंगर, प्र.आर.गजेन्द्र सिह, आर. अमरीश परिहार, आर.मुकेश परमार, आर.रायसिंह, बार.मनोज कुमार, प्रआर. चालक राजेश मिश्रा की विशेष भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment