Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, October 1, 2024

पूर्व केंद्रीय मंत्री कै. माधवराव सिंधिया की 23 वीं पुण्यतिथि पर नि:शुल्क दंत रोग शिविर सम्पन्न



संजीवनी क्लीनिक पर लगा शिविर, 72 मरीजों का दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.कपिल मौर्य ने किया नि:शुल्क परीक्षण व उपचार

शिवपुरी। शहर की समाजसेवी संस्था बीपीएम जय हिन्द मिशन एवं संत रैदास लोक न्यास ट्रस्ट समिति के द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री कै.श्रीमंत माधवराव सिंधिया की 23 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर संस्था द्वारा शहर के ग्वालियर बायपास सर्कुलर रोड जेलर मौर्य साहब के निवास संजीवनी दांतों के अस्पताल पर इस वर्ष भी नि:शुल्क दंत रोग परीक्षण शिविर आयोजित किया। जिसमें 72 मरीजों का परीक्षण हुआ। शिविर का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र शर्मा कल्याण कुटीर, चन्द्रकान्त समाधियां, नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा, नगर मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी, पुरानी शिवपुरी मंडल अध्यक्ष के.पी परमार, भाजपा नेता कपिल भार्गव द्वारा किया गया।

इस दौरान संत रैदास लोक न्यास ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष एवं संजीवनी दांतों के अस्पताल के संचालक मुख दंत रोग विशेषज्ञ डॉ कपिल मौर्य ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा जन जन के लोकप्रिय नेता रहे श्रद्धेय कैलाश वासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया की 23 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर आयोजित किया। जिसमें स्क्रू वाले नट, डेंटल इंप्लांट एवं टेढ़े मेढे दांतों को ब्रेसस लगाकर सीधा करने के बारे में उचित परामर्श भी दिया। और दंत रोग से पीड़ित सभी लोगों का नि:शुल्क परीक्षण किया गया साथ ही डेंटल लेजर से कैसे दंत रोग से पीड़ित मरीजों का चेक अप किया जाता है उसके बारे में भी परामर्श दिया। इस दौरान प्रेम नारायण लोधी,बरेला उपसरपंच राजेश वर्मा, पत्रकार राजू यादव, मणिकांत शर्मा, रशीद खान गुड्डू, नीरज कुमार छोटू, विकास मौर्य, कुलदीप आर्य सहित अनेक लोग उपस्थित थे।  

No comments:

Post a Comment