शिवपुरी- बीती 23 जुलाई को शिकायतकर्ता गंगाराम धाकड निवासी नबाव साहब रोड शिवपुरी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला शिवपुरी में शिकायती आवेदन देकर बताया गया कि मेरे खाते से 21000/- रूपय गलत यूपीआई के कारण अन्य खातें में ट्राजेक्शन हो चुके है। जिस पर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ निर्देशो के पालन में एंव अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के मार्गदर्शन में सायबर सेल प्रभारी उनि धर्मेन्द्र सिंह जाट एवं उनकी सायबर सेल टीम द्वारा दिनांक 23.07.2024 को शिकायतकर्ता गंगाराम धाकड निवासी नबाव साहब रोड शिवपुरी के बैंक ऑफ इंडिया के खाते से गलत यूपीआई के कारण 21000/- रु. की राशी अन्य खाते में चले गये है। फरियादी के बैंक खाते की पूरी जानकारी हांसिल कर खाते से ट्रान्सफर हुये पैसो की जानकारी एकत्रित की गयी। फरियादी के खाते से ट्रांसफर की 21000/- रु. की राशी बैंक ऑफ बरौदा के खाते में ट्राजेक्शन हुआ था उक्त बैंक से संम्पर्क कर संबंधित खाते का ब्योरा लिया गया। तत्पश्चात बैंक से संम्पर्क कर 21000/- रूपये आवेदक को वापस कराये गये। पुलिस की त्वरित कार्यवाही से फरियादी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिवपुरी आकर पुलिस अधीक्षक व सायबर टीम की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया। इस सरानीय कार्य में सायबर सेल प्रभारी उनि. धर्मेन्द्र सिंह जाट, सउनि. अजय पाल, कार्य.प्र.आर. विकास सिंह चौहान, आर. जलज रावत, दामोदर परिहार, आलोक व्यास, मानवेद्र गुर्जर सायबर सेल शिवपुरी द्वारा सायबर अपराध से बचने के लिये बेहतर उपाय है।
शिवपुरी- बीती 23 जुलाई को शिकायतकर्ता गंगाराम धाकड निवासी नबाव साहब रोड शिवपुरी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला शिवपुरी में शिकायती आवेदन देकर बताया गया कि मेरे खाते से 21000/- रूपय गलत यूपीआई के कारण अन्य खातें में ट्राजेक्शन हो चुके है। जिस पर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ निर्देशो के पालन में एंव अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के मार्गदर्शन में सायबर सेल प्रभारी उनि धर्मेन्द्र सिंह जाट एवं उनकी सायबर सेल टीम द्वारा दिनांक 23.07.2024 को शिकायतकर्ता गंगाराम धाकड निवासी नबाव साहब रोड शिवपुरी के बैंक ऑफ इंडिया के खाते से गलत यूपीआई के कारण 21000/- रु. की राशी अन्य खाते में चले गये है। फरियादी के बैंक खाते की पूरी जानकारी हांसिल कर खाते से ट्रान्सफर हुये पैसो की जानकारी एकत्रित की गयी। फरियादी के खाते से ट्रांसफर की 21000/- रु. की राशी बैंक ऑफ बरौदा के खाते में ट्राजेक्शन हुआ था उक्त बैंक से संम्पर्क कर संबंधित खाते का ब्योरा लिया गया। तत्पश्चात बैंक से संम्पर्क कर 21000/- रूपये आवेदक को वापस कराये गये। पुलिस की त्वरित कार्यवाही से फरियादी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिवपुरी आकर पुलिस अधीक्षक व सायबर टीम की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया। इस सरानीय कार्य में सायबर सेल प्रभारी उनि. धर्मेन्द्र सिंह जाट, सउनि. अजय पाल, कार्य.प्र.आर. विकास सिंह चौहान, आर. जलज रावत, दामोदर परिहार, आलोक व्यास, मानवेद्र गुर्जर सायबर सेल शिवपुरी द्वारा सायबर अपराध से बचने के लिये बेहतर उपाय है।
No comments:
Post a Comment