शिवपुरी- मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जमीनों की रजिस्ट्री के लिए शुरू किए गए नवीन पोर्टल संपदा 2.0 पर आज शिवपुरी उप पंजीयक कार्यालय में दो दस्तावेजो का सफल संपादन किया गया। जिसमें रजिस्ट्री और एक बंधक पत्र शामिल है।शिवपुरी जिला पंजीयक दुष्यंत दीक्षित ने बताया कि सम्पत्ति के खरीददार एवं विक्रेताओं के लिए मध्यप्रदेश में दस्तावेज पंजीयन हेतु नवीन पोर्टल संपदा 2.0 की शुरुआत की गई है। इसी क्रम में आज शिवपुरी में विक्रेता महाराज सिंह धाकड़ पुत्र कंचन सिंह धाकड़ ने 1575 वर्गफीट का फतेहपुर स्थित अपना प्लॉट क्रेता श्रीमती स्मृति मित्तल पत्नी नवीन कुमार मित्तल को विक्रय किया जिसका पंजीयन आज नवीन पोर्टल सम्पदा 2.0 पर उप पंजीयक संदीप सिंह गौर ने अपने डिजिटल हस्ताक्षर से किया।
इसके अतिरिक्त एक बंधक पत्र का संपादन भी आज सब रजिस्ट्रार कार्यालय शिवपुरी में हुआ जिसे सब रजिस्ट्रार श्रीमती निशा शर्मा ने अपने डिजिटल हस्ताक्षर से किया। बंधक पत्र में श्रीमती राजवती गुर्जर ने अपनी सम्पत्ति पर ऋण प्राप्त किया। इस प्रक्रिया में पेपरलेस पंजीयन हुआ दस्तावेज सीधे खरीददार के मोबाइल पर भेजा दिया गया। जिला पंजीयक शिवपुरी दुष्यंत दीक्षित ने सभी सेवा प्रदाताओं से अपील की है कि संपदा 2.0 पर अधिक से अधिक दस्तावेजों को पूर्ण करें जिससे क्रेता विक्रेता को नवीन पोर्टल के बारे में जानकारी मिल सके। दोनों दस्तावेज आज सेवा प्रदाता बालकृष्ण कुशवाह और सेवा प्रदाता शिवम शिवहरे ने तैयार किए जिनका सम्पादन शिवपुरी उप पंजीयक कार्यालय में हुआ।
No comments:
Post a Comment