Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, October 22, 2024

ग्वाला गवली यादव समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन 15 दिसम्बर को


समाजसेवा के लिए 5 समाजसेवियों को प्रदाया किया जाएगा ग्वाला रत्न अवार्ड 2024

शिवपुरी- खुले मंच से अपने जीवन साथ की तलाश पूरी करने के लिए आगामी 15 दितसम्बर को मप्र के इंदौर शहर में एक दिवसीय ग्वाला गवली यादव समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, समाज के समस्त माता बहन और भाइयों से आह्वान किया गया है कि वह परिचय सम्मेलन में विवाह योग्य युवक-युवतियों का पंजीयन 15 दिसम्बर 2024 के पूर्व से करा लिया जावे ताकि मंच से सभी का परिचय दिया जा सके। इसके साथ ही ग्वाल समाज के सेवाभावियों को भी इस कार्यक्रम में ग्वाला रत्न अवार्ड 2024 प्रदाय किया जाएगा।

जानकारी देते हुए ग्वाल समाज सकल (पंच)शिवपुरी जिलाध्यक्ष राजू ग्वाल ने बताया कि समाज के होनहार विवाह योग्य युवक-युवतियों के भावी जीवन साथ की तलाश पूरी करने के लिए ग्वाला गवली यादव समाज का भव्य परिचय सम्मेलन 15 दिसम्बर को इंदौर में प्रात: 10 से स्थानीय साकेत नगर कम्युनिटी हॉल आनंद बाजार इंदौर में किया जा रहा है। इस परिचय सम्मेलन के फॉर्म व्हाट्सएप के जरिए सभी ग्वालजनों को विभिन्न ग्रुपों में उपलब्ध करा दिए गए है जिससे अभिभावक अपने विवाह योग्य का पंजीयन कर सकते है। इसके साथ ही कार्यक्रम में समाज के सात समाजसेवियों को ग्वाला रत्न अवार्ड 2024 से भी सम्मानित किया जाएगा। 

इस आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए आयोजन समिति अध्यक्ष श्यामलाल चौधरी, कार्यक्रम प्रभारी शिवप्रकाश रियार एवं कार्यक्रम कोषाध्यक्ष राधेश्याम यादव से संपर्क किया जा सकता है, इसके साथ ही संबंधित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्वाल बन्धुजन आयोजन समिति के राधेश्याम यादव मो.8602080935, श्यामलाल चौधरी मों.9329634070, शिवप्रकाश रियार मो. 9826579920 से चर्चा कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्व न्यायाधीश धनराज दुबेले, आयेाजन समिति अध्यक्ष श्याम लाल चौधरी व कोषाध्यक्ष राधे श्याम यादव सहित कार्यक्रम प्रभारी शिव प्रकाश रियार शामिल है।

No comments:

Post a Comment