शिवपुरी- शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह से हुई चर्चा में गीता पब्लिक स्कूल के संचालक व प्राइवेट स्कूल एवं चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन मध्यप्रदेश के अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा द्वारा प्राइवेट विद्यालयों से जुड़ी समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा गया कि शिक्षा व गुरु के गौरव की रक्षा के लिए माफिया, लुटेरा, क्रूर और असंवेदनशील शब्दों के प्रयोग पर प्रयोग लगाई जाए। मान्यता के बाद भी बार-बार होने वाले जांचों पर रोक लगाई जाए जिससे सरकारी मशीनरी का समय नष्ट न हो और विद्यालय की कार्य प्रक्रिया व विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो, जो विद्यार्थी सीबीएसई बोर्ड से पढ़ रहे हैं उन्हें भी वे सारे लाभ मिलें जो एमपी बोर्ड के विद्यार्थियों को मिलते हैं।
जिस पर शिक्षा मंत्री ने यह आश्वासन दिया कि शीघ्र ही गाइडलाइंस जारी की जाएंगी। कुछ 5 प्रतिशत स्कूल ही ऐसे हैं जिनकी वजह से माहौल बिगड़ा है, 95 प्रतिशत प्राइवेट विद्यालय अच्छा काम कर रहे हैं और सरकार भी उनके साथ है। कला एवं संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी से हुई चर्चा में उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, प्राचीन स्मारकों, जीवंत त्योहारों जैसी उत्कृष्ट कलाओं और शिल्पो, शास्त्रीय संगीत, नृत्य परंपराओं के लिए प्रसिद्ध है। अत: विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ कलाओं में भी पारंगत करना जरूरी है। कलात्मक गतिविधियों का विकेंद्रीकरण, संस्कृति के प्रति लगाव और विशाल सांस्कृतिक परंपरा का संरक्षण हम सब का कर्तव्य है। इस मुलाकात में गीता पब्लिक स्कूल संचालक पवन शर्मा के साथ मुकेश भारद्वाज ग्रुप एजुकेशन एवं भूपेंद्र जैन संस्कार पब्लिक स्कूल शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment