Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, September 5, 2024

जल्द लागू हो सुप्रीम कोर्ट का निर्णय : कमल किशोर कोडे


वाल्मीकि समाज ने रैली निकालकर दिया ज्ञापन, सुप्रीम कोर्ट के 1 अगस्त के आदेश को शीघ्र लागू करने की रखी मांग

शिवपुरी। 1 अगस्त को माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा जो कानून लागू किया गया है वह हम सब के हित में है और इसे सभी राज्यों में शीघ्र से शीघ्र लागू किया जाना चाहिए। यह कहना है वाल्मीकि समाज अधिकारी कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल किशोर कोड़े का जिनके निर्देशन में वाल्मीकि समाज ने एक बड़ी रैली का आयोजन कर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर समाज की मांगों का एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को सोपा।

ज्ञापन में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लागू करने में देरी पर सवाल उठाते हुए कहा कि उक्त कानून जल्द लागू न होने पर सफाई कर्मचारियों द्वारा हड़ताल की जाएगी। 1 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आरक्षण के संदर्भ में दिए गए निर्णय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल किशोर कोड ने सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद करते हुए पत्रकारों से चर्चा में कहा कि आखिर हमारा वर्ग कब तक गंदगी की सफाई करता रहेगा, हम लोगों को भी आगे बढऩे का अधिकार है, इस संदर्भ में समाज के लोगों ने पुराना बस स्टैंड के पास स्थित मैदान में एक सभा की और उसके बाद शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अपनी मांगों का ज्ञापन जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी को सौंपा। साथ ही यह भी कहा कि उनकी मांग शीघ्र न मानी गई और सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लागू जल्द ना किया गया तो सफाई कर्मचारी संघ हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे। 

ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल किशोर कोड़े और प्रदेश अध्यक्ष जुगलकिशोर कोड़े, संगठन पदाधिकारी ओपी शुक्ला, कानूनी सलाहकार रमेश भंगी सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट नई दिल्ली, गोपाल पचेरबार पूर्व सांसद, रामगोपाल राष्ट्रीय अध्यक्ष वाल्मीकि महासभा, डॉक्टर ओपी खाजोतिया, सीएल राठौर, पुरुषोत्तम डाकोर, दिलीप बाल्मीकि दतिया, अशोक वाल्मीकि ग्वालियर, सुनील वाल्मीकि डबरा, मुकेश धाकड़ पंछी इंदौर, विनोद अगवानी इंदौर, चिमन दोहरे जबलपुर ,किशन खरे आरटीओ इंदौर, चौधरी अशोक महेरोरिया ,संतोष वाल्मीकि उरई, शैलेश आगरा, चंद्रशेखर पवार कोटा, शिवराज पवार कोटा ,आकाश नरवरे पार्षद करेरा ,विजय जावा एनएफएल, पार्षद धौलपुरिया एनएफएल ,संजय करोसिया गुना, चौधरी संतोष कोड़े नंदराम लाहोरी, चौधरी सुनील कोड़े, सगुन चन्द्र धुलिया, रामकरण घरु, राजू कोड़े, मनोज लाहोरी, सुनील खरे, मनीष कटक जीरापुर, सुधीर कोड़े, राकेश गेचर, विनोद पवार ,आकाश गेचर आदि लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment