शिवपुरी-जिले के करैरा अनुभाग के दिनारा कस्बे के अनुदान प्राथमिक विद्यालय जनकपुर दिनारा में पदस्थ सहायक शिक्षक श्रीमती प्रभा देवेंद्र बोहरे 32 साल नौकरी के बाद शनिवार को सेवा निवृत हो गई।इस दौरान श्रीमती प्रभा देवेंद्र बोहरे ने बताया की वर्ष 1992 में जब इस विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ हुई और आज अपना पूरा कार्यकाल होने पर आप सभी ग्रामीण जानो ने सम्मान दिया जिसको कभी हम भुला नहीं पाएंगे, नौकरी के दौरान जब कोई भवन या बिल्डिंग नही हुआ करती थी तो हम कभी मंदिर परिसर या कोई पेड़ या चबूतरे पर विद्यालय का 14 साल तक संचालन किया, इसके बाद हमे एक समदायिक भवन में सकूल चलाने का मौका मिला। विदाई समारोह में मुख्य रूप मौजूद जन शिक्षक संतोष अहिरवार ने कहा है कि सेवा निवृत एक प्रक्रिया है जो हर कर्मचारी के दौर में होता है और आपका कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा हमेशा विद्यालय का संचालन करना आपकी कार्यशैली को दर्शाता है। इस अवसरपर ग्रामीणों में कल्लू तिवारी ने गांव में सरकारी स्कूल की मांग की जिससे छोटे छोटे बच्चो को शिक्षा का लाभ मिले। इस मौके पर शिक्षक हरीशंकर स्वर्णकार,राजेश पुरोहित, डॉ नरेंद्र पाठक, श्रीमती जयश्री पाठक, श्रीमती कौशल्या राजपूत, हर्षिता बोहरे, गौ सेवक कल्लू तिवारी, राजू राजपूत, हरनारायण पाल पत्रकार, कैलाश पाल, दीपक तिवारी सहित छोटे बच्चे ग्रामीण जन मौजूद रहे।
शिवपुरी-जिले के करैरा अनुभाग के दिनारा कस्बे के अनुदान प्राथमिक विद्यालय जनकपुर दिनारा में पदस्थ सहायक शिक्षक श्रीमती प्रभा देवेंद्र बोहरे 32 साल नौकरी के बाद शनिवार को सेवा निवृत हो गई।इस दौरान श्रीमती प्रभा देवेंद्र बोहरे ने बताया की वर्ष 1992 में जब इस विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ हुई और आज अपना पूरा कार्यकाल होने पर आप सभी ग्रामीण जानो ने सम्मान दिया जिसको कभी हम भुला नहीं पाएंगे, नौकरी के दौरान जब कोई भवन या बिल्डिंग नही हुआ करती थी तो हम कभी मंदिर परिसर या कोई पेड़ या चबूतरे पर विद्यालय का 14 साल तक संचालन किया, इसके बाद हमे एक समदायिक भवन में सकूल चलाने का मौका मिला। विदाई समारोह में मुख्य रूप मौजूद जन शिक्षक संतोष अहिरवार ने कहा है कि सेवा निवृत एक प्रक्रिया है जो हर कर्मचारी के दौर में होता है और आपका कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा हमेशा विद्यालय का संचालन करना आपकी कार्यशैली को दर्शाता है। इस अवसरपर ग्रामीणों में कल्लू तिवारी ने गांव में सरकारी स्कूल की मांग की जिससे छोटे छोटे बच्चो को शिक्षा का लाभ मिले। इस मौके पर शिक्षक हरीशंकर स्वर्णकार,राजेश पुरोहित, डॉ नरेंद्र पाठक, श्रीमती जयश्री पाठक, श्रीमती कौशल्या राजपूत, हर्षिता बोहरे, गौ सेवक कल्लू तिवारी, राजू राजपूत, हरनारायण पाल पत्रकार, कैलाश पाल, दीपक तिवारी सहित छोटे बच्चे ग्रामीण जन मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment