शिवपुरी -अनुविभागीय अधिकारी शिवपुरी उमेश कौरव ने गत दिवस हाइवे पर औचक निरीक्षण किया। वाहन पर टैक्स चोरी का प्रकरण दर्ज कराया। इस दौरान तहसीलदार सिद्धार्थ शर्मा एवं पटवारीगण उपस्थित रहे। औचक निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग गुना रोड पर भैया होटल के पास ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजे 1737 की जांच की गई। जिसमें मूंगफली के दाने 300 क्विंटल भरे हुए थे। ड्रायवर से मण्डी टैक्स की रसीद एवं जीएसटी टैक्स की रसीद मांगी गई। परन्तु उसके पास वह उपलब्ध नहीं थी। इसलिए ट्रक को जप्त कर यातायात थाना शिवपुरी में रखवाया गया। मण्डी टैक्स चोरी का प्रकरण तैयार कराया गया। जीएसटी टैक्स की चोरी की कार्यवाही हेतु जीएसटी के सहायक आयुक्त को सूचना दी गई। मौके पर सहायक आयुक्त जया शर्मा भी उपस्थित हुई। उनके द्वारा जीएसटी टैक्स चोरी का प्रकरण बनाए जाने की कार्यवाही की।
शिवपुरी -अनुविभागीय अधिकारी शिवपुरी उमेश कौरव ने गत दिवस हाइवे पर औचक निरीक्षण किया। वाहन पर टैक्स चोरी का प्रकरण दर्ज कराया। इस दौरान तहसीलदार सिद्धार्थ शर्मा एवं पटवारीगण उपस्थित रहे। औचक निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग गुना रोड पर भैया होटल के पास ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजे 1737 की जांच की गई। जिसमें मूंगफली के दाने 300 क्विंटल भरे हुए थे। ड्रायवर से मण्डी टैक्स की रसीद एवं जीएसटी टैक्स की रसीद मांगी गई। परन्तु उसके पास वह उपलब्ध नहीं थी। इसलिए ट्रक को जप्त कर यातायात थाना शिवपुरी में रखवाया गया। मण्डी टैक्स चोरी का प्रकरण तैयार कराया गया। जीएसटी टैक्स की चोरी की कार्यवाही हेतु जीएसटी के सहायक आयुक्त को सूचना दी गई। मौके पर सहायक आयुक्त जया शर्मा भी उपस्थित हुई। उनके द्वारा जीएसटी टैक्स चोरी का प्रकरण बनाए जाने की कार्यवाही की।
No comments:
Post a Comment