शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में एव अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग पोहरी सुजीत सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में मुखबिर सूचना पर से थाना गोवर्धन एवं गोपालपुर पुलिस के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपी कल्ला पुत्र अशोक खाँन उम्र 31 साल एवं भूरा पुत्र अशोक खांन उम्र 24 साल निवासीगण गाजीगढ थाना गोवर्धन से भारी मात्रा में ज्वलनशील अवैध पटाखा एवं पटाखा निर्माण सामग्री जिसमें गंधक, कलकी पाउडर, सुतली बण्डल, लकडी वाले पटाखे, बड़ा धमाका बम, देशी बम, खाली खोखे, काली बारुद, दीबार पटाखे, पोटाश एवं इलेक्ट्रोनिक तोल काँटा आदि शामिल है को जब्त किया गया।
इस बरामद सामग्री की कीमत 58400 रुपये होते जहुए विधिवत जप्त कर जप्ती पंचनामा तैयार किया गया एवं आरोपीगणों के विरुद्ध धारा 9 (ख) विस्फोटक अधिनियम, 287 बीएनएस का पंजीबद्द किया जाकर बैधानिक कार्यवाही की गयी है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी गोवर्धन एसओ उनि दीपक शर्मा, सउनि जण्डेल सिंह, प्रआर रामहेत सिंह, बीरेन्द्र राजपूत, आर. अजय यादव, रविन्द्र शाक्य, देवीलाल जाट, शैलेन्द्र धाकड, राघवेन्द्र सिंह, अजय रावत तथा थाना गोपालपुर के उनि विनोद यादव, आर. दिग्विजय, आशीष, दधीराम का सराहनीय योगदान रहा। बताना होगा कि वर्ष 2007 में ग्राम गाजीगढ़ में उपरोक्त आरोपीगणों के परिवार वालों चाचा मुन्ना खाँन चाची किटोरा बाई भाई आशिफ उम्र 14 साल बहन मनीषा खांन उम्र 18 साल सहित कुल 04 लोगों की अवैध रूप से पटाखा बनाते समय विस्फोट होने से मृत्यु हो जाने के उपरान्त भी आरोपीगणों द्वारा अबैध रूप से पटाखे बनाये जा रहे थे।
No comments:
Post a Comment