डीईओ ने संगठन की मांग पर जारी किए निर्देशशिवपुरी। शिक्षकों के हितों में लगातार संघर्षशील मप्र शिक्षक संघ की शिवपुरी इकाई ने सोमवार की शाम जिलेभर के विकासखण्ड शिक्षाधिकारी व संकुल कार्यालयों पर शिक्षकों, अध्यापकों व गुरूजियों की लंबित समस्याओं के तत्काल निराकरण को लेकर ज्ञापन जिला शिक्षाधिकारी समर सिंह राठौड़ को सौंपा। संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष वत्सराज सिंह राठौड़ के नेतृत्व में जिला संगठन मंत्री सुशील अग्रवाल के साथ अन्य पदाधिकारियों ने जिला शिक्षाधिकारी को अवगत कराया गया कि बीईओ व संकुल कार्यालयों पर जब शिक्षक अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु पहुंचते हैं तो वहां के लोकसेवकों द्वारा उनके साथ सुचितापूर्ण व्यवहार नहीं किया जाता और समस्याओं के निराकरण को लंबित रखा जाता है। इसके अलावा भी संघ ने स्थानीय स्तर की कई समस्याएं ज्ञापन के माध्यम से डीईओ के समक्ष उल्लेखित कीं जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षाधिकारी राठौड़ ने जिले के सभी बीईओ, डीडीओ व संकुल प्राचार्यों को संगठन की मांगों को लेकर विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए और 15 दिवस की समय सीमा निराकरण के लिए तय कर दी है।
मप्र शिक्षक संघ के जिला मीडिया प्रभारी नीरज सरैया ने बताया कि जिले के सभी संवर्ग के शिक्षक लगातार संकुल व बीईओ कार्यालय से जुड़ी समस्याओं के निदान को लेकर परेशान हो रहे थे जिस पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष्य वत्सराज सिंह राठौड़ व संगठन के पदाधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए इन समस्याओं से डीईओ को अवगत कराया जिसमें प्रमुख रूप से मांग की गई कि शिक्षकों के साथ इन कार्यालय के लोकसेवकों द्वारा सुचितापूर्ण व्यवहार किया जाए व नियमानुसार उनकी समस्या का यथासंभव तत्काल निराकरण हो। सभी की जानकारी सात दिन में पोर्टल व ई-सेवा पुस्तिका पर अद्यतन कर सेवा पुस्तिका की छायाप्रति उपलब्ध कराई जाए। शिक्षकों के लंबित भुगतान के प्रकरणों का तत्काल निराकरण किया जाए। यहां स्थानीय समस्याओं को लेकर मांग रखने वालों में संघ के संतोष शर्मा, अनिल गुप्ता, पंकज भार्गव, गोपाल जैमिनी, राजेश सेन, महेश वर्मा, संतोष गुप्ता, केशव शर्मा, अनिल निगम, बृजेन्द्र भार्गव, उमेश करारे, वीरेन्द्र श्रीवास्तव, कमलकांत कोठारी, संजय श्रीवास्तव, अनिल जैन आदि शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment