नि:शुल्क पत्रकार बीमा योजना लागू करने व दुर्घटना बीमा योजना में बढ़ाई गई प्रीमियम राशि को शून्य करने की मांगशिवपुरी-मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांत अध्यक्ष शलभ भदौरिया के आहवान संपूर्ण प्रदेश भर की तर्ज पर जिला मुख्यालय शिवपुरी पर भी संगठन जिलाध्यक्ष नेपाल बघेल एवं जिला कोषाध्यक्ष मणिकांत शर्मा के नेतृत्व में अपर कलेक्टर को सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन मे अधिमान्य तथा गैर अधिमान्य पत्रकारों के लिये मध्यप्रदेश शासन द्वारा लागू स्वास्थ बीमा और दुर्घटना बीमा योजना वर्ष 2024-25 के लिये बढ़ाई गई प्रीमियम राशि को शून्य करने, आवेदन तिथि 30 सितंबर तक बढ़ाने तथा 5 लाख रुपये तक की नि:शुल्क पत्रकार बीमा योजना को लागू किये जाने की मांग की गई।
ज्ञापन में बताया कि मध्यप्रदेश सरकार के जनसंपर्क विभाग ने पत्रकार कल्याण का बीमा कराने का विज्ञापन जारी किया है उसमें इस बार अधिमान्य और गैर अधिमान्य पत्रकारों के सभी आयु वर्ग के 2 लाख और 4 लाख रुपये के बीमा की प्रीमियम राशि काफी बढ़ा दी है, हमारे कई साथी यह प्रीमियम राशि जमा नहीं कर सकते। अतएव प्रीमियम की गई वृद्धि को वापस लिया जाये। साथ ही ज्ञापन में यह भी मांग की है कि मध्यप्रदेश में भी उत्तरप्रदेश की भाजपा शासित योगी सरकार की तर्ज पर 5 लाख रुपये तक की पत्रकार स्वास्थ बीमा योजना नि:शुल्क लागू किये जाने की घोषणा करें।
उक्त मांग का 3 दिन में निराकरण किया जाये, ऐसा नहीं होता है तो मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ राज्य शासन की इस बीमा योजना को अस्वीकार करने के लिये बाध्य होगा। साथ ही यह भी आग्रह है कि आवेदन की तिथि 30 सितम्बर तक बढ़ाई जाये। इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में महिला पत्रकार आरती जैन, लक्ष्मण सिंह रावत, शेखर यादव, अखिलेश वर्मा, राजाबाबू बाथम, आदर्श परिहार, नीरज जाटव, अनिल कुशवाह, रामनिवास बघेल आदि सहित अन्य पत्रकारसाथी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment