Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, September 11, 2024

माता वैष्णो देवी सुंदरकांड यात्रा पर रवाना हुआ जानकी सेना का ढाई सौ सदस्यीय दल


विधायक देवेंद्र जैन ने नारियल फोड़कर किया बसों को रवाना

शिवपुरी। अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन के गौरवशाली 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर माता वैष्णो देवी पर होने वाली सुंदरकांड के लिए जानकी सैनिक रवाना हो चुके हैं। भारी बारिश के बीच अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन का 250 सदस्यीय दल माता वैष्णो देवी सुंदरकांड हेतु रवाना हो चुका है यह यात्रा तीर्थ क्षेत्र सुंदरकांड यात्रा है ,सुबह 09 बजे जानकी सैनिक ग्वालियर बायपास पर स्थित होटल मातोश्री में एकत्रित हुए जहां से तीन बसों के द्वारा सभी लोग रवाना हुए। इस यात्रा में बड़ी संख्या में महिला इकाई की जानकी सैनिक भी शामिल हुई है। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मियों को भी साथ भेजा गया है।

इस दौरान होटल मातोश्री पर विधायक देवेंद्र जैन द्वारा नारियल फोड़कर बसों को रवाना किया गया है। इसके साथ ही यहां जनपद अध्यक्ष रघुवीर सिंह रावत भी मौजूद रहे, साथ ही राजेश जैन प्रेम स्वीट्स बालों की ओर से सभी जानकी सैनिकों के दोनों वक्त के भोजन के पैकेट वितरित किए गए। यात्रा का पहला पड़ाव तुलसी आश्रम बड़े हनुमान मंदिर पर हुआ जहां पर महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास जी महाराज ने सभी जानकी सैनिकों को आशीर्वाद देते हुए मंगलमय यात्रा के लिए आर्शीवाद प्रदान किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा भी मौजूद रही। यह यात्रा 12 सितंबर को कटरा पहुंचेगी जहां पर सभी जानकी सैनिक विश्राम करेंगे और एक दिन विश्राम उपरांत 14 सितंबर को स्पिरिचुअल ग्रोथ सेंटर कटरा में भव्य सुंदरकांड आयोजन किया जाएगा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने बताया कि हमारे द्वारा हर वर्ष एक तीर्थ क्षेत्र सुंदरकांड यात्रा की जाती हैं और यह क्रम कई सालों से जारी हैं। इस बार संगठन के गौरवशाली 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर माता वैष्णो देवी सुंदरकांड का होना तय हुआ है और आज हम सभी जानकी सैनिक पूरे प्रफुल्लित मन से माता के दरबार में सुंदरकांड करने जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment