Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, September 29, 2024

ब्राह्मण को शस्त्र और शास्त्र का ज्ञान होना चाहिए : शर्मा


अभा ब्राह्मण महासभा सनातन की मासिक बैठक आयोजित

शिवपुरी। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन जिला शिवपुरी की शिव कॉलोनी में मासिक बैठक रविवार को पंडित कैलाश नारायण मुद्गल अमरपुर वालों के निवास पर आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पं.भरत उपाध्याय व राम प्रकाश शर्मा करसेना वाले ब्राह्मण महासभा के संरक्षक व मार्गदर्शक एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष पं. पुरुषोत्तम कांत शर्मा ने की।
पं.भरत उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में समाज के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि अभा ब्राह्मण महासभा सनातन जिला शिवपुरी की टीम को मैं साधुवाद करता हूं,जिन्होंने ब्राह्मण समाज को संगठित करके रखा और कभी भी भविष्य में कोई भी जरूरत पड़े या चिंतन मनन की जरूरत हो तो हम समाज के लोग एकत्रित होकर किसी भी विषय पर अपना विचार रख सकते हैं। बैठक में सभी ने ब्राह्मण समाज की पूरी टीम और अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा को धन्यवाद किया कि वह निरंतर समाज को सही दिशा और संस्कार देने का प्रयास कर रहे है। इस कार्यक्रम के आयोजन में सभा के विशिष्ट अतिथि रूप में पंडित कुंज बिहारी पाराशर, जिला संयोजक व पंडित बालकृष्ण मामा, पं.महावीर मुद्गल संभागीय सचिव, पं.कैलाश नारायण भार्गव जिला महामंत्री ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अपने ब्राह्मण संगठन कौशल का परिचय दिया। कार्यक्रम का संचालन पंडित हरगोविंद शर्मा एवं आभार कैप्टन चंद्र प्रकाश शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्म्वर दयाल दीक्षित एनपी अवस्थी, सतीश सडैया, भगवत प्रसाद शर्मा गुरु, ओमप्रकाश समाधिया, राजेंद्र पांडे, सुरेंद्र पाठक आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment