नवागत सीएमओ इशांक धाकड़ का स्वागत और निवृत्तमान सीएमओ ने सभी के सहयोग के प्रति माना आभारशिवपुरी। शासकीय सेवा में स्थानांतरण होने की भी एक प्रक्रिया है और इस प्रक्रिया के तहत भले ही मुझे शिवपुरी से अन्यत्र जगह स्थानांतरित कर दिया गया बाबजूद इसके पूरे लगभग दो वर्ष के कार्यकाल में संपूर्ण नपा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों, मीडिया बन्धुओं एवं नगरवासियों का अपार स्नेह प्रेम मिला, इन सभी के प्रति मैं हृदय की गहराईयों से आभार प्रकट करता हूॅ साथ ही मेरे सभी नवोदय विद्यालय के अभिन्न मित्रों का आभार जिन्होंने नवोदय रत्न सम्मान से मुझे सम्मानित कर अपने कार्य के प्रति और अधिक निष्ठा के साथ करने की प्रेरणा दी, सभी मित्रों का भी आभार, इस विदाई समारोह के सभी आयोजकों का आभार जिन्होंने इतना शानदार आयोजन कर अपनी भावनाऐं प्रकट की। यह आभार माना निवृत्तमान सीएमओ डॉ.के.एस.सगर ने जिन्होंने अपने स्थानांतरण के रूप में स्थानीय होटल स्टार गोल्ड में आयोजित विदाई समारोह में अपने भाव प्रकट किए।
इस दौरान इस स्थानांतरण समारोह में नवागत सीएमओ इशांक धाकड़ का स्वागत किया गया जबकि निवृत्तमान सीएमओ को अनेकों उपहार व स्मृति चिह्न भेंट कर उत्साह और उल्लासपूर्वक विदाई दी। इस अवसर पर ढोल-ताशे और आतिशबाजी के साथ सीएमओ डॉ.के.एस.सगर की कार्यक्रम स्थल पर आगवानी की गई और मंच पर उनके साथ नवागत सीएमओ सहित आईटीबीपी डिप्टी कमाण्डेट भूपेन्द्र सिंह, रेंजर गोपाल सिंह जाटव, रेंजर वृन्दावन यादव, किशोर थाना प्रभारी गायत्री इटौरिया, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष डॉ.रश्मि गुप्ता मंचासीन रही। यहां समारोह स्थल पर पहुंचते ही उनका भव्य स्वागत फूल मालाओं के साथ किया गया। स्वागत के क्रम में सभी पार्षद गणों व अन्य अधिकारी कर्मचारी द्वारा उन्हें माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।
इस विदाई समारोह में पूर्व नपा उपाध्यक्ष भानु दुबे, पार्षद ललित सेन, ओमी जैन, श्याम लाल, राजा यादव, मक्खन आदिवासी, सुधीर आर्य, विजय बिंदास, रघुराज गुर्जर, बबलू खान, आरिफ खान, पंकज शर्मा, इस्माइल खान, विवेक अग्रवाल, मदन सेजवार, गौरव सिंघल, कृष्णा नागर, दिनेश नागर सहित नगर के गणमान्य नागरिक, पत्रकार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गिरीश मिश्रा मामा ने जबकि आभार सुनील भोज के द्वारा व्यक्त किया गया।
नवोदय मित्रो के द्वारा नवोदय रत्न से सम्मानित हुए सीएमओ डा सगर
निवृत्तमान सीएमओ डॉ.के.एस.सगर के स्थानांतरण के रूप में आयोजित विदाई पार्टी में सीएमओ के सभी नवोदय मित्रों के द्वारा भी सहभागिता की गई और सभी ने मिलकर उन्हें नवोदय रत्न के रूप में स्मृति चिह्न भेंट करते हुए सम्मानित किया गया। यहां नवोदय मित्र मण्डल में वन विभाग रेंजर गोपाल सिंह जाटव, नेशनल पार्क रेंजर वृन्दावन सिंह यादव, एचडीएफसी बैंक मैनेजर रवि गुप्ता, बाबूलाल जाटव, अनूप पचिपे वन विभाग, बाबूलाल नरवरिया वन विभाग डिप्टी रेंजर, संतोष मौर्य वन विभाग, महेन्द्र महोबिया शिक्षक, अनिल अहिरवार शिक्षक आदि शामिल रहे। सभी मित्रों के द्वारा किए गए सम्मान के प्रति निवृत्तमान सीएमओ डॉ.के.एस.सगर ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया और स्नेहपूर्ण आयोजित विदाई समारोह में सभी के साथ स्नेहभोज में भाग लिया।
निवृत्तमान सीएमओ डॉ.के.एस.सगर के स्थानांतरण के रूप में आयोजित विदाई पार्टी में सीएमओ के सभी नवोदय मित्रों के द्वारा भी सहभागिता की गई और सभी ने मिलकर उन्हें नवोदय रत्न के रूप में स्मृति चिह्न भेंट करते हुए सम्मानित किया गया। यहां नवोदय मित्र मण्डल में वन विभाग रेंजर गोपाल सिंह जाटव, नेशनल पार्क रेंजर वृन्दावन सिंह यादव, एचडीएफसी बैंक मैनेजर रवि गुप्ता, बाबूलाल जाटव, अनूप पचिपे वन विभाग, बाबूलाल नरवरिया वन विभाग डिप्टी रेंजर, संतोष मौर्य वन विभाग, महेन्द्र महोबिया शिक्षक, अनिल अहिरवार शिक्षक आदि शामिल रहे। सभी मित्रों के द्वारा किए गए सम्मान के प्रति निवृत्तमान सीएमओ डॉ.के.एस.सगर ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया और स्नेहपूर्ण आयोजित विदाई समारोह में सभी के साथ स्नेहभोज में भाग लिया।
No comments:
Post a Comment