विद्यालय में पहुंचकर शिक्षकों के श्रेष्ठ कार्यों को सराहते हुए उत्कृष्ट विद्यार्थियों की प्रतिभा को सराहा
शिवपुरी- समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के द्वारा संस्था के संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत गुरूवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के तहत शहर के दर्जनों विद्यालयों में पहुंचकर श्रेष्ठ शिक्षकों एवं उत्कृष्ट विद्यार्थियों का प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। सम्मान का यह रूपरेखा संस्था अध्यक्ष एड.शैलेन्द्र समाधिया व सचिव पुनीत जैन व कार्यक्रम संयोजक शैलेंद्र मित्तल के द्वारा तय की गई जिसमें सभी संस्था पदाधिकारी व सदस्यों की सहभागिता रही और सभी ने मिलकर इस भव्य गुरूवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम को सफल बनाया।
गुरू-शिष्य की परंपरा का किया निर्वहन
भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी द्वारा प्रतिवर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के रूप में विभिन्न स्कूलों में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से गुरु वंदन छात्र अभिनंदन, भारत विकास परिषद का एक प्रकल्प है और इस प्रकल्प के तहत परिषद भारतीय गुरु-शिष्य परंपरा को वर्तमान में भी सार्थक और चिरस्थायी बनाना चाहती है। इस कार्यक्रम के ज़रिए, गुरु-शिष्य संबंधों और परंपरा पर प्रकाश डाला जाता है साथ ही इस कार्यक्रम में श्रेष्ठ शिक्षकों और विद्यार्थियों को संस्था के द्वारा सम्मानित किया जाता है। इस तरह भारत विकास परिषद् शाखा शिवपुरी के सभी सदस्यों ने विभिन स्कूलों में जाकर गुरु और छात्रों का सम्मान कर गुरू वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प तहत् टीचर्स डे मनाया और संस्कारित शपथ दिलाई गई।
इन दर्जनों विद्यालयों के शिक्षकों व छात्रों का किया सम्मान
गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के तहत संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के द्वारा दर्जनों विद्यालयों में पहुंचकर श्रेष्ठ शिक्षकों व छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। जिसमें ईस्टर्न हाईट्स स्कूल के शिक्षक प्राचार्य मनीष गुप्ता व उप प्राचार्य प्रीति शर्मा, छात्र उत्कर्ष त्यागी व प्रांजल सोनी, गणेशा ब्लेस्ड स्कूल से शिक्षक श्रीमती प्रीति गोयल, श्रीमती नेहा कुलश्रेष्ठ, छात्राऐं राधिका शर्मा, नंदिनी, बाल शिक्षा निकेतन स्कूल के शिक्षक अनिल प्रताप सिंह चौहान व शाहरूख खान, छात्राऐं अवधि जैन व अनुष्का भाटी, सेन्ट्रो कॉन्वेंट स्कूल से शिक्षक श्रीमती उमा शर्मा, श्रीमती अंशू शर्मा व छात्रा प्रियांशी धाकड़, छात्र चैतन्या जैन, शा.उ.मा.वि.क्रं.1 से शिक्षक प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव, गिरीश शर्मा व छात्रा गौरी खटीक, पूर्वा शर्मा, शा.उ.मा.वि.क्रं.2 से शिक्षक एल.डी.शर्मा, वकार अहमद, छात्र अभिषेक प्रजापति, अवधेश जाटव, सरस्वती शिशु मंदिर से शिक्षक श्रीमती ऊषा बघेल, यशवन्त जाटव, छात्रा भूमिका राठौड़, वैशाली चतुर्वेदी, गल्र्स स्कूल से शिक्षक माजिद अली, हीरा खान व छात्रा अंकिता यादव, अनुष्का धाकड़, किड्स गार्डन स्कूल से शिक्षक ममता आचार्य, अर्पिता रजक, छात्र अरिहंत जैन व रौनक रावत, सरस्वती विद्यापीठ स्कूल से शिक्षक योगेन्द्र ओझा, आशीष श्रीवास्तव व छात्र दिव्यांश राजपूत, भानु रावत, गीता पब्लिक स्कूल से शिक्षक डॉ.श्वेता श्रीवास्तव, मीनाक्षी शर्मा व छात्रा श्रद्धा शर्मा एवं छात्र नीरज यादव, शिवपुरी पब्लिक स्कूल से शिक्षक पलक शिवहरे, मधुसूदन शर्मा, छात्रा निष्ठा ओझा एवं शिवम यादव,वनस्थली विद्या वैली स्कूल से शिक्षक नवीन श्रीवास्तव, अंकिता सिंह परिहार व छात्रा दर्शनी अग्रवाल व पद्मिनी राजेश शाक्य एवं शिक्षक अनिल निगम व ललिता राजपूत शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment