शिवपुरी-भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद द्वारा आयोजित सांस्कृतिक सप्ताह के क्रम में शांतिनाथ कोल्ड स्टोरेज, गुना नाका पर सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन किया गया। इसके साथ ही गणेशजी की महाआरती और भंडारे का आयोजन भी संपन्न हुआ, जिसमें परिषद के सदस्यों और श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
जानकारी देते हुए भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद अध्यक्ष सीए सत्यप्रकाश अग्रवाल व सचिव संदीप जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि इन दिनों शाखा के द्वारा महिला कार्यकारिणी के द्वारा भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत संस्कृति सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान कार्यक्रम की शुरुआत गणेश महाआरती से हुई, जिसे भक्तिभाव के साथ संपन्न किया गया। इस अवसर पर सीए सत्यप्रकाश अग्रवाल, संदीप जैन और निशित गोयल ने सभी का स्वागत किया और कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया। कार्यक्रम संयोजक सोनम जैन, स्वाति गर्ग, रजनी गुप्ता, अपूर्वा गर्ग, स्वाति मंगल, रही। अंत में पूनम अग्रवाल, अंकिता पारिख और सोनम गोयल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इन सभी ने मिलकर आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया और इसे भक्तिमय बना दिया। समाज के प्रति अपनी सेवा भावना और सांस्कृतिक धरोहर को संजोए रखने की दिशा में परिषद की यह पहल सराहनीय रही। महाआरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी उपस्थित भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। यह सांस्कृतिक सप्ताह पूरे सप्ताहभर विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा, जिसमें परिषद के सभी सदस्य और शहर के नागरिक उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।
No comments:
Post a Comment