Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, September 1, 2024

सेवानिवृत्ति पर नागरिक सहकारी बैंक कर्मचारी की भावभीनी विदाई


शिवपुरी।
विगत दिवस नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित शिवपुरी के कर्मचारी बृजेश कुमार सक्सेना बैंक को कई बरसों की अपनी सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्ति हो गए। इस मौके पर बैंक के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अन्य कर्मचारियों द्वारा उनकी  शानदार विदाई की गई। खास बात यह रही की नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष ने अपने हृदय भाव से आगे आकर उनका सम्मान समारोह अपनी सीट पर किया। बृजेश कुमार सक्सेना को श्रीफल देकर  शॉल भेंट कर बधाई दी। इस अवसर पर नागरिक सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष अनुराग अष्ठाना भी मौजूद थे। बैंक के डायरेक्टर में हरवीर सिंह चौहान, विनय धौलपुरिया और समस्त स्टाफ मौजूद रहा, सभी ने बधाई देते हुए सेवानिवृत्त बृजेश कुमार सक्सैना के आगामी उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment