शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किये जाने के अभियान के दौरान एएसपी व एसडीओपी के निर्देशन में तत्परता से कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी देहात जितेन्द्र मावई व उनकी टीम द्वारा माननीय न्यायालय शिवपुरी के प्रकरण क्र. 490/22 में जो काफी समय से चल रहे फरार स्थाई वारंटी नरेन्द्र सोनी पुत्र गणेशराम सोनी उम्र 42 साल निवासी राधारमण मंदिर के पास पुरानी शिवपुरी को बडा बाजार पुरानी शिवपुरी से सोमवार के रोज गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तारी वारंटी गुरजेन्ट सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह सिख उम्र 28 साल निवासी ग्राम कोटा थाना देहात शिवपुरी को कोटा गुरुद्वारा के पास से गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र सिंह माबई थाना प्रभारी देहात, प्रआर.भगवत प्रसाद चतुर्वेदी, प्रआर.महेन्द्र सिंह दीवान, आर. गिर्राज रावत थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।
थाना रन्नौद पुलिस ने हत्या के मामले में फरार 10,000 रूपये के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार
शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी अनुभाग कोलारस विजय कुमार यादव के दिशा निर्देशन में 10,000 रूपये के इनामी आरोपी को पकडने मे सफलता हासिल की है। थाना रन्नौद के अपराध क्र. 122/24 धारा 294,323,324,506,34 भादवि ईजाफा धारा 302,452,449,325 भादवि में घटना दिनाँक 02.06.2024 से फरार आरोपी राधेलाल पुत्र धीरज सिंह लोधी उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम विजयपुरा को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद उप निरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान, सउनि ब्रजमोहन सैलर, प्रआर 269 ऊधम सिंह भिलाला, आर. 846 महेश पटेलिया, आर. 1086 राजवीर पवैया, आर. 383 रणवीर सिंह यादव की सराहयनीय भूमिका रही है।
No comments:
Post a Comment