Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, September 12, 2024

किसानों के अधिकारों की लड़ाई लडऩे का मिला पुन: अवसर : कल्याण सिंह यादव



भारतीय किसान संघ के 14 वें प्रदेश अधिवेशन में कल्याण सिंह यादव (बंटीभैया) बने पुन: संभागीय अध्यक्ष

शिवपुरी- किसानों के हितों को लेकर लगातार भारतीय किसान संघ के द्वारा विभिन्न योजनाओं और मुद्दों को लेकर कार्यशालाऐं एवं अधिवेशन आयोजित किए जाते है जिसमें संगठनात्मक फेरबदल व मनोनयन जैसे दायित्वों का निर्वहन भी किया जाता है। इसी क्रम में गत दिवस भारतीय किसान संघ के 14वें प्रादेशिक अधिवेशन में एक बार फिर से पुन: कल्याण सिंह यादव (बंटीभैया)को संभागीय अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया है। 

अपने इस मनोनयन पर कल्याण सिंह यादव (बंटीभैया)ने कहा कि यह किसानों की सेवा और उनके अधिकारों की लड़ाई लडऩे का पुन: अवसर है जिसके प्रति वह कृतज्ञता के साथ किसानों के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े रहेंगें। इसके साथ ही भारतीय किसान संघ के द्वारा प्रांतीय आह्वान पर ही केन्द्र सरकार के द्वारा किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य(एमएसपी) की तर्ज पर सोयाबीन की फसल खरीदने की मंजूरी दी गई है जिससे अब सोयाबीन की फसल 4892 प्रति क्विंटल की खरीदी सरकार करेगी जिससे किसान स्वयं आत्मनिर्भर बनेगें और अपनी उपज को सरकार को बेच सकेंगें जिसका सीधा-सीधा लाभ कृषक को मिलेगा। भारतीय किसान संघ के प्रादेशिक अधिवेशन में कल्याण सिंह यादव (बंटीभैया)ने अपने मनोनयन के प्रति संगठन का आभार माना और विश्वास दिलाया कि वह किसानों के लिए सदैव आगे आकर संगठन के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए अपने पूरे प्राण-प्रण से कार्य करेंगें। संभाग में पुन: अध्यक्ष मनोनीत होने पर कल्याण सिंह यादव (बंटीभैया)को समाजजनों सहित किसानों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों ने बधाईयां प्रेषित की है।

No comments:

Post a Comment