Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, September 25, 2024

अवैध शराब के खिलाफ खनियांधाना पुलिस की कार्यवाही


100 लीटर अवैध शराब जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौड़, एएसपी संजीव मुले व एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी खनियाधाना सुरेश शर्मा को रात्री करीब 09 बजे मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कव्रिस्तान के पास पुलिया खनियांधाना पर एक व्यक्ति दो प्लास्टि की केनों मे हाथ भट्टी की शराब बेचने की फिराक मे खडा हुआ है तब फोर्स के द्वारा मुखविर के बताये स्थान पर घेरकर एक युवक हनुमत यादव पुत्र कोकसिंह यादव उम्र 28 साल निवासी ग्राम सिलपुरा थाना खनियाधाना को पकड़ा। जिसके पास में रखी दो प्लास्टिक कैनो के बारे मे पूछा तो उसने दोनो कैनो को  स्वंय की होना बताया, दोनो कैनो के ढक्कन को खोलकर एवं संूघकर देखा तो दोनो कैनो मे हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब करीब 50-50 लीटर कुल 100 लीटर कीमती 30000 रुपये की होना पाई गई। उक्त शराब के रखने व बेचने के सम्बंध मे बैध लाइसैंस चाहा गया तो लाइसैंस ना होना बताया। आरोपी हनुमत यादव का यह कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से  मौके पर  उक्त शराब को विधिवत जप्त किया गया बाद आरोपी को मौके गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक सुरेश शर्मा, प्रआर.नीतू सिंह, आर. बलराम, आर. जयवीर सिंह गुर्जर, संदीप, हेमसिह, देवेश, रवि की विशेष भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment