निकाली आक्रोश रैली, भाजपा उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल के शोरूम के ताले तुड़वाने का किया विरोधशिवपुरी- जिला मुख्यालय पर ब्राह्मण समाज के द्वारा पिछोर विधायक प्रीतम लोधी का विरोध करते हुए सामाजिक शक्ति प्रदर्शन किया गया और स्थानीय मेला ग्राउण्ड सिद्धेश्वर मंदिर से विशाल रैली निकालते हुए आक्रोश रैली निकाली गई जिसमें पिछोर विधायक के मुर्दाबाद जैसे नारे भी लगाए गए। यह विरोध ब्राह्मण समाज के द्वारा समाज के ही भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुद्गल के शोरूम पर जबरन तालाबंदी की घटना को लेकर ब्राह्मण और भाजपा नेता की हुई सामाजिक क्षति के विरोध में किया गया। इसके साथ ही समाज के लोगों ने विधायक प्रीतम लोधी पर कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर रविन्द्र चौधरी को कलेक्टे्रट पहुचंकर ज्ञापन भी सौंपा। बता दें कि विधायक प्रीतम लोधी ने बीती 14 सितम्बर को ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी और भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल के भाई और ऑटो मोबाइल के डीलर के बीच चल रहे किराए को लेकर विवाद में जिला उपाध्यक्ष के भाई के शोरूम पर खड़े होकर ताले तुड़वा दिए थे जिससे ब्राह्मण समाज में रोष व्याप्त था और इसी रोष को उन्होंने आक्रोश रैली के रूप में प्रकट किया।
इस दौरान आक्रोशित ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों भार्गव समाज के जिला अध्यक्ष महेश भार्गव, सनाढ्य ब्राह्मण समाज जिला अध्यक्ष राजेंद्र दुबे खजूरी, सर्व ब्राह्मण समाज जिला अध्यक्ष भरत तिवारी एवं अभा ब्राह्मण महासभा सनातन जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तमकान्त शर्मा एवं गोंड समाज जिला अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा, भृगुवंशम ट्रस्ट जिला अध्यक्ष डॉ बीके शर्मा एवं संरक्षक चंद्र भूषण पांडे, अजय शर्मा, रामनिवास शुक्ला का कहना है कि शुरू से ही पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ब्राह्मण विरोधी रहे हैं, वह पहले भी कथावाचकों पर टिप्पणी कर चुके हैं और अब पिछोर विधायक प्रीतम लोधी द्वारा ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी और भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल के भाई के प्रतिष्ठान पर खुलेआम दादागिरी कर ताले तुड़वा दिए।
इससे संपूर्ण ब्राह्मण समाज अपमानित महसूस कर रहा है, जबकि यह विवाद किराए को लेकर टाटा ऑटोमोबाइल डीलर मुकेश अग्रवाल और भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल के भाई के बीच था, लेकिन विधायक प्रीतम लोधी ने गुंडागर्दी कर ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी के शोरूम के ताले तुड़वा दिए। इस घटना के बाद से भाजपा नेता दिलीप मुदगल और उनका पूरा परिवार भयभीत है और अपने आप को अपमानित महसूस कर रहा है। इस घटना से आहत होकर ब्राह्मण समाज ने विधायक प्रीतम लोधी एवं मौके पर मौजूद रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के समाज बन्धुजन मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment