Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, September 29, 2024

नि:शुल्क आयुर्वेद परामर्श एवं चिकित्सा शिविर आयोजित


शिवपुरी-
सूर्यांश आयुर्वेदा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर शिवपुरी में विशाल शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 120 से भी अधिक रोगियों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराते  हुए निशुल्क उपचार प्राप्त किया शिविर में सभी दवाइयां निशुल्क वितरण की गई। इस शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिवपुरी द्वारा रोगियों की शुगर एवं बीपी की जांच कराए जाने, रोगियों का आयुर्वेद स्वास्थ्य परीक्षण तथा उपचार के लिए जिला आयुष अधिकारी शिवपुरी एवं डॉ.के के खरे प्रबंधक श्रीमंतमाधव राव सिंधिया खेल परिसर शिवपुरी  के समन्वय के साथ ट्रस्ट द्वारा सफल शिविर का आयोजन पूर्ण हुआ ।              

शिविर में मुख्य अतिथि जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर अनिल वर्मा, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉक्टर के के खरे प्रबंधक श्रीमंत माधव सिंधिया स्टेडियम द्वारा आयुर्वेद के सिद्धांतों और उसके उपयोग पर प्रकाश डाला गया। इसके अतिरिक्त चिकित्सा दल डॉ.अभिषेक गोयल डॉ.अभिषेक तोमर एवं जिला आयुष विभाग का सहयोगी महिला स्टाफ श्रीमती कल्पना शर्मा, श्रीमती भारती सविता, श्रीमती सरिता माहौर के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिवपुरी के सहयोग से वी.पी. एवं शुगर की जाँच हेतु काजल कुशवाह उपस्थित रहीं जिन्होंने रोगियों का परीक्षण और उपचार किया। इसके अतिरिक्त डॉ.रूपल कोहली बी.ए.एम.एस. महिला चिकित्सक ने भी शिविर में रोगियों के परीक्षण में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर ट्रस्ट संस्थापक एवं अध्यक्ष दिनेश कुमार गौड़, ट्रस्ट पदाधिकारी सीताराम पाठक, संदीप पाठक,श्यामकुमार पांडे, ट्रस्ट मित्र मधुर श्रीवास्तव, रोहिणी शिंदे, सरोज कुशवाह, राम कुमार केवट, नारायण श्रीवास्तव उपस्थित रहे। मंच संचालन में परांगत गिरीश मिश्रा ने संचालन जबकि सीताराम पाठक ने आभार व्यक्त किया। 

No comments:

Post a Comment