Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, September 10, 2024

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल संगठन में वीरेन्द्र साहू बने उपाध्यक्ष


शिवपुरी-
करैरा नगर में आयोजित विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के 60वें स्थापना दिवस पर संगठन की बैठक आयोजित की गई जिसमें करैरा अध्यक्ष पवन शर्मा के द्वारा कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है। इस कार्यकारिणी में बजरंग दल करैरा में करैरा निवासी वीरेन्द्र साहू को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है साथ ही अन्य पदाधिकायिों में खंड अध्यक्ष अंशुमन मिश्रा को व प्रखंड संयोजक करैरा विजय परिहार की नियुक्ति भी की गई है। बताना होगा कि करैरा में समाजसेवी और व्यवसाई के रूप में वीरेन्द्र साहू की अपनी अलग पहचान है और वह लगातार  समाजसेवा व अन्य धार्मिक आयोजनों में आगे आकर सेवा कार्य करते है। यही कारण है कि करैरा नगर में बजरंग दल संगठन को सशक्त बनाने की जिम्मेदारी के रूप में वीरेन्द्र साहू को करैरा उपाध्यक्ष के रूप में मनोनयन किया गया है। अपने इस मनोनयन पर वीरेन्द्र साहू ने संगठन के प्रति आभार माना और विश्वास दिलाया कि वह दी गई जिम्मेदारी का संगठन के उद्देश्यों के साथ मिलकर पूर्ण करेंगें। इस अवसर पर वीरेन्द्र साहू को करैरा नगर के गणमान्य नागरिकों सहित बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बधाईयां दी है।

No comments:

Post a Comment