जयंती महोत्सव को लेकर तैयारियंा अंतिम चरण में
शिवपुरी- अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह को लेकर मध्यदेशीय अग्रवाल समाज में उत्साह और उल्लास का माहौल है। इस वर्ष भव्यता के साथ महाराजा अग्रसेन जयंती मनाई जाएगी और कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए वृहद स्तर पर तैयारियंा की जा रही है। जयंती महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में है और समाजजनों को सपरिवार इस आयोजन में शामिल होने के लिए घर-घर संपर्क करते हुए आमंत्रित किया गया है।
मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष रामजी लाल बंसल, महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव प्रधान संयोजक अजीत अग्रवाल (ठेईया), जयंती महोत्सव अध्यक्ष गौरव सिंघल, महिला संयोजक श्रीमती लवली सिंघल, सह संयोजक घनश्याम गुप्ता (तिघरी वाले), सह संयोजक विकास गोयल (सुमत हार्डवेयर), भोजन व्यवस्था संयोजक श्याम गुप्ता चैनू, महेन्द्र गोयल (ककरौआ वाले), वित्त संयोजक घनश्यामदास प्रधान, चल समारोह संयोजक विवेक सेठ सहित मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के पदाधिकारी महामंत्री प्रांशुल अग्रवाल (गोंद वाले), वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाशचंद ठेईया, श्रीमती रेखा गोयल, उपाध्यक्ष रिषी गोयल, श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल, महामंत्री श्रीमती रेणु अग्रवाल, सहमंत्री अमन गोयल, श्रीमती अर्चना जैन, कोषाध्यक्ष मथुराप्रसाद गुप्ता, प्रचार मंत्री आर्यन गोयल व श्रीमती शिल्पी गोयल एवं मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला ट्रस्ट अध्यक्ष अजीत जैन (खतौरा वाले), महामंत्री रामेश्वर बिन्दल (कोलारस वाले), कोषाध्यक्ष गोपालकृष्ण गुप्ता(भटनावर वाले), सांस्कृतिक समिति के गणेश गुप्ता, डॉ.समर्थ गुप्ता, राजेश गोयल रजत, श्रीमती संगम अग्रवाल व प्रभातफेरी संयोजक राकेश अग्रवाल व जल व्यवस्था आशुतोष जैन (धनश्रीपाईप)व विनोद अग्रवाल शामिल है। महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव को लेकर सभी समाजजन आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए सपरिवार आयोजन में शामिल होंगें। इस दौरान कई रचनात्मक, सांस्कृतिक एवं अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाऐंगें। सात दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव की भव्य शुरूआत 27 सितम्बर को जबकि समापन 3 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेजन जयंती दिवस पर होगा।
27 को होगा शुभारंभ, 28 को होगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत
महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव की भव्य शुरूआत 27 सितम्बर को सायं 7 बजे से देश के रंग नृत्य के संग(देशभक्ति के ऊपर डांस) के साथ होगी, 28 सितम्बर को दो.2 से 3 बजे तक जैसी मैं वैसी तुम(साड़ी के पल्लू की रंगोली बनाना), दोप.2:30 से 3:30 बजे तक सास बहु सब पर भारी(टीव्ही सीरियल की सास-बहु बनकर आना है) दोप.3:30 से 4:30 बजे तक स्टैण्ड अप प्रोग्राम, दोप.4:30 से 5:30 बजे तक, सायं 7 बजे से फैंसी डे्रस प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
29 को लगेगा रक्तदान शिविर
इसी क्रम में 29 सितम्बर को रक्तदान शिविर का आयोजन प्रात: 11 बजे से किया जाएगा, दोप.2 से 3 बजे तक राजस्थानी माडऩा आर्ट, दोप.3 से 4 बजे तक काली कमरी वाला मेरा यार है, 4 से 5 बजे तक प्रांतीय वेशभूषा-प्रांतीय डांस, रात्रि 8 बजे से आ जा नच ले (डांस प्रतियोगिता) होगी।
30 को फूलो से रंगोली व अग्रवाल गल्र्स वूमेन क्वीन कॉन्टेस्ट
जयंती महोत्सव में 30 सितम्बर को दोप.2 से 3 बजे तक फूलों से रंगोली, दोप.3 से 4 बजे तक अग्रवाल गल्र्स वूमेन क्वीन कॉन्टेस्ट, सायं 4 से 5 बजे तक अनाज से अग्रसेन जी की प्रतिमा सजाओ, 4:30 से 5:30 बजे तक हाउजी एवं रात्रि 8 बजे अंताक्षरी प्रतियोगिता होगी।
1 अक्टूबर को मॉम एण्ड किड्स कॉन्टेस्ट व सब खेलो सब जीतो
महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव में 1 अक्टूबर को दोप.2 से 3 बजे तक फायरलैस सेण्डविच मेकिंग, दोप.2:30 से 3:30 बजे तक मॉम एण्ड किड्स कॉन्टेस्ट, दोप.3:30 से 4:30 बजे तक बृज की मिठाई, सायं 4 बजे से बॉलीवुड रेट्रो थीम एवं रात्रि 8 बजे से सब खेलो सब जीतो प्रतियोगिता होगी।
2 अक्टूबर को होगा भव्य डांडिया प्रोग्राम व 3 को मनाई जाएगी महाराजा अग्रसेन जयंती
अग्रसेन जयंती महोत्सव में 2 अक्टूबर को भव्य डांडिया कार्यक्रम स्थानीय गांधी पार्क मैदान में रात्रि 7 बजे से मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी के द्वारा किया जाएगा एवं 3 अक्टूबर को भव्यता के साथ महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें प्रात: 6 बजे प्रभातफेरी एवं प्रात: 11 बजे से शोभायात्रा(चल समारोह) निकाली जाएगी जो अग्रवाल धर्मशाला से प्रारंभ होकर लक्ष्मी निवास, माधवचौक, गुरूद्वारा, अग्रसेन चौक, अस्पताल चौराहा, कोर्ट रोड़, गोयल मेडीकल से न्यू ब्लॉक होते हुए गांधी पार्क पर आरती के साथ समापन होगा। सायं 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक महाराजा अग्रसेन जी की महाआरती एवं सामाजिक सहभोज होगा। इसके साथ ही 4 अक्टूबर को समाज की वार्षिक आमसभा का आयोजन दोप.12 बजे से मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला परिसर में किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment