समाजसेवी अवधेश शिवहरे ने सपत्निक सारिका शिवहरे के साथ आरती कर लिया कथा का धर्मलाभशिवपुरी। श्रीतुलसी आश्रम बड़े हनुमान मंदिर पर महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास जी महाराज के परम सानिध्य में चल रही श्रीराम कथा के दौरान तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से पधारे कथा व्यास राघव दास जी महाराज ने कहा कि जिस समय सिया स्वयंवर हो रहा था तो सभी लोगों की नजरे प्रभु श्रीराम पर ही टिकी हुई थी, प्रभु श्रीराम ने गुरुवर की आज्ञा लेते हुए बड़े ही सहजता के साथ धनुष तोड़ते हुए सीता जी से विवाह रचा लिया। इस दौरान समाजसेवी अवधेश शिवहरे के द्वारा सपत्निक श्रीमती सारिका शिवहरे के साथ श्रीराम कथा में धर्मलाभ प्राप्त करते हुए आरती का सौभाग्य प्राप्त किया। इसके अलावा जनपद अध्यक्ष रघुवीर रावत व ग्राम पंचायत भटनावर सरपंच संजय अवस्थी भी कथा स्थल पर पहुंचे जहां महामण्डलेश्वर महाराज से आर्शीवाद प्राप्त करते हुए श्रीराम कथा में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित किया।
इस दौरान कथा में सहज भाव से शिव धनु तोड़ा जनकसुता संग गीत नाता जोड़ा कथा व्यास जी महाराज ने बड़े ही सुंदर भाव के साथ कभी खारी लागे कभी मीठी लागे, अवधपुरी की बेटी बड़ी प्यारी लागे जैसे सुंदर भजन की प्रस्तुति की जिसमें श्रोतागण भाव विभोर हो उठे। इस दौरान दो बालिकाओ को अति सुंदर तरीके से झांकी सजाई गई थी। यहां पर इसी दौरान फूलों की जमकर होली खेली गई। श्रीराम कथा के आठवें दिन आस्था का जैसे जनसैलाव सा उमड उठा चारों ओर से श्री राम कथा के सुनने वालों का तांता लगा रहा। इस दौरान श्री धाम वृंदावन से पधारे वेद बिहारी व्यास द्वारा कथा श्रवण के महत्व को समझाया गया। कल 11 सितंबर को श्रीराम कथा विश्राम के साथ ही राधाष्टमी के अवसर पर विशाल भंडारा रखा गया है।
No comments:
Post a Comment