शिवपुरी। हाल ही में जिले के प्रभारी मंत्री के रूप में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केबिनेट मंत्री प्रद्युम्र सिंह तोमर को शिवपुरी का प्रभार दिया है। तोमर विशुद्ध रूप से सिंधियानिष्ठ मंत्रियों की सूची में शामिल हैं और वे जनता के साथ-साथ कार्यकर्ताओं से आत्मीय व पारिवारिक जुड़ाव को लेकर जाने जाते हैं। बीते रोज अचानक देर रात शिवपुरी पहुंचे प्रभारी मंत्री तोमर जहां अचानक अस्पताल के निरीक्षण पर पहुंचे थे तो वहीं सुबह वे अपने कार्यकर्ताओं की खैर खबर लेने में भी पीछे नहीं रहे। भाजपा के लिए वर्षों से सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में काम करने वाले युवा पदाधिकारी गिर्राज शर्मा के गीता पब्लिक स्कूल प्रांगण में स्थित घर जा पहुंचे। यहां उन्होंने परिवार के बीच समय बिताया और कुशलक्षेम जाना। इस दौरान प्रभारी मंत्री के साथ शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन, नगरपालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किशन मुदगल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरवीर सिंह रघुवंशी, आकाश शर्मा आदि भी मौजूद रहे। गिर्राज शर्मा सहित उनके बड़े भाई भगवान स्वरूप शर्मा, बृजेश शर्मा, पवन शर्मा सहित परिवार के सदस्यों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। अंत में गिर्राज शर्मा ने प्रभारी मंत्री को स्मृति चिन्ह के रूप में भगवान गणेशजी की प्रतिमा भेंट की।
शिवपुरी। हाल ही में जिले के प्रभारी मंत्री के रूप में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केबिनेट मंत्री प्रद्युम्र सिंह तोमर को शिवपुरी का प्रभार दिया है। तोमर विशुद्ध रूप से सिंधियानिष्ठ मंत्रियों की सूची में शामिल हैं और वे जनता के साथ-साथ कार्यकर्ताओं से आत्मीय व पारिवारिक जुड़ाव को लेकर जाने जाते हैं। बीते रोज अचानक देर रात शिवपुरी पहुंचे प्रभारी मंत्री तोमर जहां अचानक अस्पताल के निरीक्षण पर पहुंचे थे तो वहीं सुबह वे अपने कार्यकर्ताओं की खैर खबर लेने में भी पीछे नहीं रहे। भाजपा के लिए वर्षों से सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में काम करने वाले युवा पदाधिकारी गिर्राज शर्मा के गीता पब्लिक स्कूल प्रांगण में स्थित घर जा पहुंचे। यहां उन्होंने परिवार के बीच समय बिताया और कुशलक्षेम जाना। इस दौरान प्रभारी मंत्री के साथ शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन, नगरपालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किशन मुदगल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरवीर सिंह रघुवंशी, आकाश शर्मा आदि भी मौजूद रहे। गिर्राज शर्मा सहित उनके बड़े भाई भगवान स्वरूप शर्मा, बृजेश शर्मा, पवन शर्मा सहित परिवार के सदस्यों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। अंत में गिर्राज शर्मा ने प्रभारी मंत्री को स्मृति चिन्ह के रूप में भगवान गणेशजी की प्रतिमा भेंट की।
No comments:
Post a Comment