Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, September 30, 2024

कोतवाली पुलिस ने अपहरण व दुष्कर्म करने वाले आरोपी को नरवर के जंगलो से किया गिरफ्तार


शिवपुरी-
बीती 17 सितम्बर को थाना कोतवाली में फरियादी दिनेश नामदेव पुत्र मदन नामदेव उम्र 33 साल नि.मनियर गोदाम के पीछे शिवपुरी ने अपनी लडकी उम्र 14 साल के अपहृत होने की रिपोर्ट लेख करायी जिस पर से अप.क्र. 669/23 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

दौराने विवेचना पीडिता के कथनानुसार प्रकरण में आरोपी जितेन्द्र पुत्र गजराज सिंह परिहार उम्र 24 साल नि. कोडावदा थाना सिरसौद शिवपुरी के विरुध्द धारा 376,506 भादवि 3/4 पोक्सो एक्ट का इजाफा किया गया। प्रकरण का आरोपी जितेन्द्र परिहार घटना दिनांक से लगाता करीबन 1 वर्ष से फरार चल रहा था जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अमन राठौड व्दारा आदेशित किया गया था जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई रोहित दुबे व्दारा आरोपी की गिर. हेतु अलग-अलग टीम बनायी गयी। टीम व्दारा अपराध की गंभीरता को देखते हुये त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रकरण के 01 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी जितेन्द्र परिहार पुत्र गजराज सिंह परिहार उम्र 24 साल नि. कोडावदा थाना सिरसौद को सोमवार के दिन जरिए मुखबिर की सूचना पर सतनवाडा, नरवर रोड पर जंगलो में सर्चिग कर दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेआर पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक व्दारा आरोपी की गिरफ्तारी करने पर पुलिस टीम को उचित इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई रोहित दुबे, उनि. आदित्य सिंह राजावत, उनि.सुमित शर्मा, प्र.आर श्याम शर्मा, आर.अजीत राजावत, आर. भोला राजावत, प्र.आर. चालक सलीम खांन की विशेष भूमिका रही। 

No comments:

Post a Comment