Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, September 5, 2024

शांति सद्भाव और आपसी भाईचारे के साथ मनाएं त्यौहार : कलेक्टर


आगामी त्यौहारों को लेकर सद्भावना एवं समन्वय समिति की बैठक आयोजित

शिवपुरी- अभी 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी, 10 सितंबर को डोल ग्यारस, 16 सितंबर को मिलाद उन नबी, 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी और 3 अक्टूबर से नवरात्रि प्रारंभ हो रहे हैं। आगामी ये त्यौहार शांति एवं सद्भावना के साथ मनाए जाएं। इसके साथ ही त्यौहार पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं बनी रहें। इस उद्देश्य से सद्भावना एवं समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी और पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने सभी सदस्यों से चर्चा करते हुए कहा कि अभी कई त्यौहार आने वाले हैं।आपसी सद्भाव और भाईचारे के साथ सभी त्योहार मनाए जाएं यही हम सभी का उद्देश्य है इसलिए समाज के सभी प्रबुद्धजन भी इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और प्रतिवर्ष की भांति गणेश उत्सव के समय प्रतिमा स्थापित कर रहे है वह विवादित स्थल ना हो। रूट निर्धारित किए गए हैं जहां से जुलूस, विसर्जन के लिए निकलेंगे। उन्हें परंपरागत रूप से यदि कोई बदलाव होता है तो प्रशासन और पुलिस को भी जानकारी दें, जिससे सुरक्षा के इंतजाम किए जा सकें क्योंकि विसर्जन यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। 

इसके अलावा झांकी स्थल के पास खुले तार ना हो, अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था हो। इसके अलावा एक रजिस्टर भी रखें जिसमें बीट प्रभारी जो राउंड लेंगे वह एंट्री कर सकेंगे। इससे मॉनिटरिंग का भी एक व्यवस्था बनी रहेगी। बैरिकेडिंग के भी इंतजाम करें। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि सर्वोच्च न्यायालय की गाइडलाइन के अनुसार डीजे ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग निर्धारित समय में ही किया जाए। रात्रि 10 बजे के बाद डीजे ना बजाएं। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष भी उपस्थिति हुई और उन्होंने भी सभी से शांति सद्भावना के साथ त्यौहार मनाने की अपील की। इसके अलावा त्योहार के अवसर पर मदिरा का उपयोग न करने की भी अपील की। और कहा कि हम अपनी युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए संदेश दें।

No comments:

Post a Comment