समय पर अनुपस्थित कर्मचारियों का काटा आधा दिन का वेतन
शिवपुरी- नगर पालिका शिवपुरी के नवागत सीएमओ ईशान धाकड़ के द्वारा कार्य के प्रति लापरवाहों को सख्ती के साथ संदेश दिया गया है कि वह अपने दायित्व का शासन के निर्धारित नियम अनुरूप निर्वहन करें अन्यथा कार्यवाही का सामना करें। इसी क्रम में जब बुधवार के रोज सुबह से ही बारिश हो रही थी तब भी नपा सीएमओ ईशान धाकड़ अपने दफ्तर में निर्धारित समय पर पहुंचे लेकिन जब उन्होंने अपने कार्यालय परिसर के अन्य दफ्तरों में अधीनस्थों की जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि करीब 30 से 35 कर्मचारी प्रात: 10:30 बजे जो कार्यालय आने का समय निर्धारित रहा उसके बाद भी दफ्तर नहीं आए और ऐसे वह कर्मचारी जो अपने कार्यस्थल पर मौजूद नहीं पाए गए ऐसे सभी कर्मचारीयों का आधा दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए है। बताना होगा कि नगर पालिका सीएमओ ईशान धाकड़ कार्य के प्रति सजग है और वह किसी भी रूप में कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करते, यही कारण रहा कि इस वक्त बारिश का दौर है और नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारियों का यह दायित्व है कि वह नियत समय पर नपा कार्यालय में उपस्थित हो, बाबजूद इसके लापरवाहों पर नपा सीएमओ ने कार्यवाही की अपनी गाज गिराकर भविष्य में सजग रहने का संदेश दिया है।
इनका कहना है-
वर्षाकाल का दौर है और हमें शासकीय सेवक के रूप में अपने पदीय दायित्व का निर्वहन करना चाहिए लेकिन नगर पालिका परिसर में करीब 30-35 कर्मचारी अपने निर्धारित समय पर अनुपस्थित पाए गए है उन सभी का आधे दिन का वेतन काटा गया है, इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ईशान धाकड़
सीएमओ, नपा, शिवपुरी
No comments:
Post a Comment