छात्रावास की बालिकाओं के लिए लगाया एनीमिया परीक्षण स्वास्थ्य शिविर एवं किया सौन्दर्य प्रशिक्षण को लेकर जागरूकशिवपुरी- भारतीय संस्कृति के अनुरूप समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद के द्वारा अपने सेवाभावी प्रकल्प के तहत संस्कृति सप्ताह का आयोजन किया गया है। इस संस्कृति सप्ताह का शुभारंभ शहर के बीचों बीच माधवचौक स्थित शासकीय कन्या स्कूल परिसर स्थित छात्रावास की बालिकाओं के लिए एनीमिया परीक्षण एवं सौन्दर्य प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद अध्यक्ष सीए सत्यप्रकाश अग्रवाल व सचिव संदीप जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि शाखा की महिला कार्यकारिणी के द्वारा संस्कृति सप्ताह का आयोजन किया गया है जिसके तहत अपने परिवार से दूर रहकर शिक्षा अध्यापन करने वाली शास.कन्या स्कूल माधवौक छात्रावास की बालिकाओं के लिए स्वास्थ्य एवं रोजगारोन्मूलक सेवा गतिविधि की गई जिसके तहत भारत विकास परिषद, विवेकानंद शाखा ने संस्कृतिक सप्ताह के पहले दिन हॉस्टल की बालिकाओं के लिए एक एनिमिया परीक्षण शिविर और एक सौंदर्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया।
इस विशेष कार्यक्रम में बालिकाओं को स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ सोनिया ब्यूटी पार्लर को संचालिका सोनिया बोबल द्वारा सौंदर्य प्रशिक्षण के बारे में बताया गया एवम सौंदर्य किट और बिस्किट का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूनम अग्रवाल द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजिका सोनम जैन, स्वाति गर्ग, स्वाति गुप्ता, रानी गोयल और प्रियंका अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।
इस कार्यक्रम में अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे, जिनमें अंकिता जैन, सोनम गोयल, अपूर्वा गर्ग, स्वाति मंगल, रजनी गुप्ता, अंशी बंसल, आरती गुप्ता, रिया टोंगर, पूजा जैन, प्रियंका बंसल, रानू अग्रवाल, रानू बंसल और सोनल अग्रवाल प्रमुख रूप से शामिल थे। कार्यक्रम के माध्यम से बालिकाओं को न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और स्व-देखभाल के महत्व को भी समझाया गया। इस संस्कृति सप्ताह में अनेकों सेवा गतिविधियां लगातार संस्था की द्वारा की जाएगी।
No comments:
Post a Comment