लायंस क्लब शिवपुरी साउथ ने शिक्षक और धार्मिक पाठशाला में योगदान देने वाले शिक्षकों का किया सम्मानशिवपुरी- समाजसेवा के क्षेत्र में लायंस क्लब साउथ का अग्रणीय योगदान है नि:संदेह यह अन्य लोगों को प्रेरणा देने के समान भी है क्योंकि हरेक व्यक्ति कहीं ना कहीं आज के भौतिकवादी युग में अपनी दिनचर्या में व्यस्त है बाबजूद इसके लायंस क्लब साउथ बखूबी अपनी सेवाओं को निरंतर जारी रखे हुए है। लायंस क्लब साउथ के की समाजसेवा के बारे में यह बात कही पूर्व रोटरी गवर्नर एवं कैट प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने जो स्थानीय तात्याटोपे पार्क परिसर में संस्था द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों में समाजसेवी व एमजेएफ इंजी. लायन पवन जैन पीएस, लायंस साउथ अध्यक्ष सौरभ सांखला, सचिव कृष्ण मोहन अग्रवाल(बंटी) व कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक श्रीमती रेणु-दीपक गोयल व श्रीमती शिखा-अंकुर सिंघल मौजूद रहे। कार्यक्रम में रीजन 19 श्याम रीजन सेक्रेट्री लायन कमल किशोर अग्रवाल एवं उमेश जी भी ग्वालियर से पधारे। कार्यक्रम का सफल संचालन उपाध्यक्ष लायन सुनील जैन के द्वारा जबकि आभार प्रदर्शन संस्था सचिव कृष्ण मोहन अग्रवाल(बंटी) के द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में लायंस क्लब शिवपुरी साउथ सहित मॉर्निंग वॉक के सदस्य, रेडीमेड एसोसिएशन एवम भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोपे की पीएसटी टीम मौजूद रही। इस अवसर पर कार्यक्रम में लायन्स मयंक भार्गव, राजेन्द्र शिवहरे, महिपाल अरोरा, पवन शर्मा, दीपक गुप्ता, सतीश अग्रवाल, सुनील बीसानी, पारस जैन, संजीव माणिक, अंकुर बंसल एचवं राजेन्द्र गुप्ता व मातृशक्ति श्रीमती संगीता जैन, श्रीमती निशा गुप्ता, श्रीमती वर्षा जैन सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण शामिल रहे।
समाजसेवा और धर्म के क्षेत्र में कार्य करने वाले सेवाभावियों को शिक्षक मान किया सम्मान
एक अनूठी पहल के तहत समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के ऐसे समाजसेवी व धर्म के क्षेत्र में कार्य करने वाले जिन्हें शिक्षक के रूप में मानते हुए संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया। इसमें मुख्य रूप से बदरवास के बक्सपुर के शिक्षक गोविन्द अवस्थी पौधरोपण संरक्षण में अपने वेतन के योगदान से उसे संरक्षित करने का कार्य कर बच्चों को प्रेरित करने का कार्य किया, शिक्षिका श्रीमती अंजना दण्डौतिया जिन्होंने शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को जल संग्रहण करने के लिए प्रेरकपूर्ण कार्य किए, इनके प्रयासों को सराहते हुए वर्ष 2019 में दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा सम्मानित किया गया, शिक्षिका श्रीमती नंदा तीसगांवकर जिन्होंने बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा का महत्व समझाया और इनके प्रयासों से शाला को निपुण शाला घोषित किया गया। धर्म के क्षेत्र में गायत्री मंदिर से जुड़े रविन्द्र वर्मा जिन्होंने वेद-उपनिषद आदि के माध्यम से यज्ञ करने की पहल को जन-जन तक पहुंचाया और संस्कार, सुयोग्य व संस्कारित नागरिक बनाने में योगदान दिया।
समाजसेवा और धर्म के क्षेत्र में कार्य करने वाले सेवाभावियों को शिक्षक मान किया सम्मान
एक अनूठी पहल के तहत समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के ऐसे समाजसेवी व धर्म के क्षेत्र में कार्य करने वाले जिन्हें शिक्षक के रूप में मानते हुए संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया। इसमें मुख्य रूप से बदरवास के बक्सपुर के शिक्षक गोविन्द अवस्थी पौधरोपण संरक्षण में अपने वेतन के योगदान से उसे संरक्षित करने का कार्य कर बच्चों को प्रेरित करने का कार्य किया, शिक्षिका श्रीमती अंजना दण्डौतिया जिन्होंने शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को जल संग्रहण करने के लिए प्रेरकपूर्ण कार्य किए, इनके प्रयासों को सराहते हुए वर्ष 2019 में दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा सम्मानित किया गया, शिक्षिका श्रीमती नंदा तीसगांवकर जिन्होंने बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा का महत्व समझाया और इनके प्रयासों से शाला को निपुण शाला घोषित किया गया। धर्म के क्षेत्र में गायत्री मंदिर से जुड़े रविन्द्र वर्मा जिन्होंने वेद-उपनिषद आदि के माध्यम से यज्ञ करने की पहल को जन-जन तक पहुंचाया और संस्कार, सुयोग्य व संस्कारित नागरिक बनाने में योगदान दिया।
गुरूद्वारा से गुरूप्रीत सिंह (गं्रंथी) जिन्होंने अपने गुरू ज्ञान को आध्यात्मिक और नैतिक रूप से कैसे रहें इस पर शिक्षा प्रदान की। मंगलम् से मनीषा मैडम जिन्होंने कोविड काल में भी निराश्रित वृद्धजनों की सेवा की और नि:शुल्क शिक्षा व ऑनलाईन शिक्षा मनीषा मैडम एवं श्रीमती रेणु सांखला के माध्यम से अग्रणीय कार्य किया। जैन समाज से शैलेन्द्र जैन जिन्होनें कोविड काल में भी ऑनलाईन एवं मंदिर में पाठशाला का नियमित संचालन किया, धर्म प्रभावना को बढ़ाया, यह जैन समाज की अमूल्य धरोहर है। सेवा भारती वनवासी बालक छात्रावास अध्यक्ष हरज्ञान प्रजापति व सचिव ओम बंसल जिनके द्वारा सहरिया वनवासी छात्रों के उत्थान में नि:शुल्क शिक्षा, भोजन एवं आवास प्रदान कर उन्हें स्वावलंबी बनाने का अनुकरणीय कार्य किया गया। धर्म परिवर्तन रोकने में इनका अमूल्य योगदान रहा। ऐसे सभी समाजसेव व धर्म में अग्रणीय समाजसेवीयों को शिक्षक मानते हुए स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment