Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, September 11, 2024

श्रीगणेश के प्रति दिशिता की भक्ति, 8 वर्षो से अपने हाथों से स्वयं बनाई ईको फ्रेंडली श्रीगणेश जी प्रतिमा


शिवपुरी-
ईश्वर के प्रति आसक्त होकर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीगणेश के प्रति अपनी भक्ति का भाव प्रकट करते हुए शहर की द्वारिकापुर कॉलोनी में निवासरत प्रतिष्ठित सन्नी ग्राफ्क्सि प्रतिष्ठान के संचालक सन्नी गुप्ता की होनहार पुत्री दिशिता उर्फ दृष्टि गुप्ता के द्वारा अपने परिजनों के सहयोग से लगातार 8वीं वर्ष अपने हाथों से ईको फ्रेण्डली श्रीगण्ेाश की प्रतिमा बनाई और अपने घर में ही विराजमान करते हुए विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जा रही है।

बताना होगा कि दिशिता गुप्ता द्वारा पिछले सात आठ वर्षो से अपने हाथों से मिट्टी की इकोफ्रेंडली सुंदर प्रतिमा बनाती आ रही है मूर्ति बनाने में उसका छोटा भाई देव गुप्ता एवं उसकी मां सुनीता गुप्ता पूरा सहयोग करते हैं। दिशिता द्वारा गणेश जी को विराजमान करने के लिए बहुत ही सुंदर एवं आकर्षक गणेश मंडप तैयार किया गया है जिसमें कई प्रकार की लाइटों एवं श्रृंगार डेकोरेशन सामग्री का प्रयोग किया गया है। गणेश प्रतिमा एवं गणेश जी के सिंहासन एवं मंडप को बनाने में दिशिता पिछले 10 दिन से बहुत मेहनत कर रही थी तब जाकर उसकी मेहनत सफल हुई है और बहुत सुंदर सिंहासन एवं सुंदर प्रतिमा तैयार हुई है।

No comments:

Post a Comment