मड़ीखेड़ा के 6 गेट खोले, मोहिनी पिकअप वियर के 8 गेट खुलेशिवपुरी-कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने सभी जिले वासियों से अपील की है। अभी लगातार बारिश हो रही है। जिससे जल संरचनाओं में जलस्तर बढ़ा है। और जिले में भारी वर्षा की संभावना है। नदियों, बांध में भी जल स्तर बड़ गया है। नदी, नाले और अन्य जल भराव वाले स्थल और रपटे को पार न करें। अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें। कोई भी लापरवाही घातक हो सकती है। ऐसी स्थिति निर्मित न हो इसके लिए सभी से अपील की जा रही है। जान माल की क्षति न हो। इसलिए ऐसे स्थानों पर जाने से बचें। अभी बुधवार को लगातार हुई वर्षा के कारण मड़ीखेड़ा डैम, मोहिनी पिकअप बियर समोहा डैम के गेट खोलकर पानी की निकासी की गई है।
कार्यपालन यंत्री मड़ीखेड़ा ने बताया कि मड़ीखेड़ा बांध के वर्तमान जलस्तर, जल आवक दर, जल संग्रहण क्षेत्र से प्राप्त सूचना,मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी और अति वर्षा की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए निर्धारित जल स्तर बनाए रखने के लिए बांध के जल द्वारों से 2007.888 क्यूमेक्स पानी की निकासी की जा रही है । यह पानी नदी के द्वारा मोहिनी पिकअप वियर बाँध में पहुंचेगा। इसी प्रकार मोहिनी पिकअप वियर बांध के 8 गेट खोले गए हैं। और समोहा बांध के भी गेट खोले गए और पानी की निकासी की गई। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें और जल निकासी की सूचना भी समय दी जाए जिससे आम जनों को भी जानकारी रहे।
भारी वर्षा को देखते हुए कलेक्टरने नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के स्कूलों में किया अवकाश घोषित
शिवपुरी-कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा शिवपुरी जिले में हो रही अत्यधिक वर्षा के मद्देनजर जिले के समस्त विद्यालयों में नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं हेतु आज अवकाश घोषित किया है। जारी आदेश के तहत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिला अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालयों के कक्षा के.जी. नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं हेतु 12 सितम्बर का अवकाश घोषित किया गया है। संस्था प्रमुख अथवा प्राचार्य तथा समस्त विद्यालयीन स्टॉफ विद्यालय में उपस्थित रहकर शासकीय अथवा पदीय कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
शिवपुरी-कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा शिवपुरी जिले में हो रही अत्यधिक वर्षा के मद्देनजर जिले के समस्त विद्यालयों में नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं हेतु आज अवकाश घोषित किया है। जारी आदेश के तहत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिला अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालयों के कक्षा के.जी. नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं हेतु 12 सितम्बर का अवकाश घोषित किया गया है। संस्था प्रमुख अथवा प्राचार्य तथा समस्त विद्यालयीन स्टॉफ विद्यालय में उपस्थित रहकर शासकीय अथवा पदीय कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
जिले में अभी तक 1032.59 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज
शिवपुरी जिले में 01 जून 2024 से अभी तक 1032.59 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में गत वर्ष आज दिनांक तक 676.97 मि.मी.औसत वर्षा हुई थी। भू-अभिलेख शिवपुरी के अधीक्षक ने बताया कि जिले की औसत वर्षा 816.3 मि.मी.है। गत वर्ष जिले में कुल 836.54 मि.मी.वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। उन्होंने बताया कि अभी तक शिवपुरी में 939.60 मि.मी., बैराढ़ में 1058 मि.मी., पोहरी में 975 मि.मी., नरवर में 1172 मि.मी., करैरा में 896.50 मि.मी., पिछोर में 1020 मि.मी., कोलारस में 1321.20 मि.मी., बदरवास में 1089 मि.मी. तथा खनियाधाना में 822 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
शिवपुरी जिले में 01 जून 2024 से अभी तक 1032.59 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में गत वर्ष आज दिनांक तक 676.97 मि.मी.औसत वर्षा हुई थी। भू-अभिलेख शिवपुरी के अधीक्षक ने बताया कि जिले की औसत वर्षा 816.3 मि.मी.है। गत वर्ष जिले में कुल 836.54 मि.मी.वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। उन्होंने बताया कि अभी तक शिवपुरी में 939.60 मि.मी., बैराढ़ में 1058 मि.मी., पोहरी में 975 मि.मी., नरवर में 1172 मि.मी., करैरा में 896.50 मि.मी., पिछोर में 1020 मि.मी., कोलारस में 1321.20 मि.मी., बदरवास में 1089 मि.मी. तथा खनियाधाना में 822 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
No comments:
Post a Comment