Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, September 28, 2024

राज्य स्तरीय 68वीं शालेय जूडो प्रतियोगिता में शिवपुरी को मिले स्वर्ण, रजत व कांस्य सहित कुल 14 पदक


जूडो कोच शिशुपाल सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में खिलाडिय़ो ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

शिवपुरी- श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे के निर्देशन में जूडो प्रशिक्षक शिशुपाल सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में सतत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले जूडो खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन 68वीं शालेय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होकर किया। यहां जूडो कोच शिशुपाल सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में शामिल दल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत व कांस्य सहित कुल 14 पदक हासिल किए।

बताना होगा कि 68 बी शालेय रज्यस्तरीय जूडो प्रतियोगिता में शिवपुरी के खिलाडिय़ों ने 10 स्वर्ण पदक, 1 रजत व तीन कांस्य पदक हासिल किए। यह राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता 14 वर्ष एवं 17 वर्ष बालक बालिका के लिए 20 से 24 सितंबर तक गुना में आयोजित हुई जिसमें शिवपुरी जिले 20 बालक बालिका खिलाडिय़ों ने ग्वालियर संभाग की ओर से हिस्सा लेकर स्वर्ण, एक रजत एवं तीन कांस्य पदक अपने नाम किए। इस तरह कुल 14 पदक प्राप्त खिलाड़ी जिसमें 30 किलोग्राम सूरज गौर, 35 किग्रा अरमान खान, 40 किग्रा लक्ष्य चौहान, 45 किग्रा लोकेंद्र गुर्जर प्लस 50 किग्राम, सुनैना शर्मा 44 किग्रा एवं नम्रता लोधी 44 किग्राम, राम नरेश गुर्जर 23 किग्राम, लक्ष्मी भिलाला 27 किग्राम, शिवानी भिलाला 44 किग्राम, हंसिका भार्गव  63 किग्राम, लक्ष्मी रघुवंशी 73 किग्राम, ध्रुवराज कौरव सहित रजत पदक अंजलि पटेलिया 36 किग्राम ने जीता वही कांस्य पदक में अजय जोगी 55 किग्राम, प्रयास रघुवंशी 81 किग्राम एवं मयंक परिहार 60 किग्राम शामिल रहे।

इन खिलाडिय़ों ने अपनी-अपनी श्रेणी में विभिन्न पदक जीते और इस पूरी प्रतियोगिता के दौरान जो खेल होता है उसमें सबसे अच्छा प्रदर्शन बालक और बालिका वर्ग में दो खिलाड़ी शिवपुरी के ही घोषित हुए और उनको बेस्ट जूडो का अवार्ड से नवाजा गया जिसमें हंसिका भार्गव व अरमान खान शामिल रहे। इन सभी खिलाडिय़ों को स्वर्ण, पदक व कांस्य पदक हासिल करने पर उनके कोच, सभी खेल प्रेमियों, परिजनों एवं नगरवासियों ने बधाई व शुभकामनाऐं प्रेषित की है।

No comments:

Post a Comment