Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, September 22, 2024

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा स्मैक विक्रय करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, 5 लाख कीमत की 25 ग्राम स्मैक की जब्त



शिवपुरी-
थाना कोतवाली के द्वारा पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, एएसपी संजीव मुले व एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के निर्देशन में प्रतिबंधित नशा स्मैक का अवैध विक्रय करने वाले आरोपी को थाना प्रभारी कोतवाली रोहित दुबे के द्वारा अपनी टीम के साथ गिरफ्तार किया गया और आरोपी के कब्जे से 5 लाख रूपये कीमत की 25.29 ग्राम स्मैक जब्त की गई।

थाना प्रभारी रोहित दुबे को जरिए मुखबिर की सूचना मिली कि दर्रोनी तिराहा एबी रोड शिवपुरी पर एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़ा हुआ है जिस पर पुलिस पहुंची तो मौके से युवक पुलिस को अपनी ओर आते हुये देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ा और उसकी तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से 25.29 ग्राम भूरे रंगा का पदार्थ (स्मैक) कीमती 500000 / रु विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार आरोपी से स्मैक का विक्रय करने वाले एवं नशा करने वाले अन्य व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ की गई बाद गिरफ्तार आरोपी देवेन्द्र जाटव पुत्र चरनदास जाटव उम्र 30 साल नि0 31 नम्बर कोठी के पास फतेहपुर शिवपुरी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।

बताना होगा कि शिवपुरी शहर को नशा मुक्त बनाने के लिये नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले एवं विक्रय करने वाले व्यक्तियों पर कोतवाली पुलिस द्वारा पूर्व से में भी कार्यवाहियां की जा चुकीं है जिनमें कई आरोपीगण जेल में है एवं भविष्य में भी ऐसे व्यक्तियों पर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली टीआई रोहित दुबे, उनि अरविन्द छारी, प्र.आर.गजेन्द्र परिहार, नरेश यादव, रघुवीर सिंह, आर. राहुल कुमार, भोला राजावत, अजीत राजावत, देवेन्द्र रावत, अजय यादव, इन्द्रपाल शामिल रहे।

करैरा पुलिस ने 40 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा युवक
इसी क्रम में थाना करैरा पुलिस द्वारा भी एक आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी से मादक पदार्थ स्मैक 40 ग्राम, कीत 08लाख 05 हजार रूपये जप्त करते हुए कार्यवाही की गई। थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति शंभू मिश्रा पुत्र रमेश मिश्रा निवासी दांतरे की नरीया थाना कोतवाली जिला दतिया का समोहा बिल्हारी खुर्द रोड नैकोरा कि तिराहे पर स्मैक बेच रहा है। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान समोहा बिल्हारी खुर्द रोड नैकोरा कि तिराहे पर पुलिस पहुंची तो वहां मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर एक व्यक्ति खड़ा दिखा जो पुलिस को आता देख भागने लगा जिसे हमराही बल की मदद से घेर कर पकड़ा और आरोपी शंभू मिश्रा के कब्जे से स्मैक 40 ग्राम एव एक इलैक्ट्रोनिक कांटा मिला। पकड़ी गई स्मैक की कीमत 08 लाख रुपये एवं इलेक्ट्रॉनिक कांटा कीमती 5000 बरामद कर विधिवत जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 701/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

No comments:

Post a Comment