Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, September 2, 2024

साइंस कॉलेज में एबीवीपी का 3 घण्टे धरना प्रदर्शन, छात्र नेताओं की गांधीगिरी लेट आ रहे प्राध्यापकों को भेंट किए फूल


प्रदर्शन कर रेगुलर क्लासेज, लाइब्रेरी को व्यवस्थित करने, छात्र सहायता केन्द्र बनाने की रही मांग

शिवपुरी- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने सोमवार को नगर मंत्री विक्रम गुर्जर व कॉलेज अध्यक्ष सूरज गुर्जर के नेतृत्व में शिवपुरी के साइंस कॉलेज में धरना प्रदर्शन किया। छात्र कॉलेज के मुख्य द्वार पर खड़े हो गए कॉलेज समय से लेट आए प्राध्यापकों को फूल भेंट किया, फिर अक्रोशित कार्यकर्ता प्राचार्य कक्ष के बाहर एकत्रित हो गए और ताला लगाकर नारेबाजी करने लगे, करीब 3 घण्टे चले धरना प्रदर्शन में अभाविप के कार्यकर्ता अपनी मांग को पूरी कराने पर अड़े रहे।

जिला संयोजक गौरव राजपूत व नगर मंत्री विक्रम गुर्जर ने संयुक्त रूप से बताया कि एबीवीपी द्वारा एक माह पहले भी इन्ही विषयों पर ज्ञापन दिया था, कोई कार्यवाही न होने की स्तिथि में धरना प्रदर्शन किया गया, हमने मांग रखी थी की कॉलेज की लाइब्रेरी को वातानुकूलित बना व्यवस्थित की जाए, जिससे विद्यार्थी वहां बैठ कर पढ़ सके, छात्र सहायता केन्द्र बने जिससे विद्यार्थी की समस्या का एक जगह समाधान हो सके व कॉलेज की सारी क्लासेज रेगुलर लगाई जाए, देखने में आ रहा है प्राध्यापक केवल अपनी हाजरी लगाने आते है और चले जाते है जिससे विद्यार्थीयों का नुकसान हो रहा है, गार्डों की नियुक्ति की जाए। कॉलेज अध्यक्ष सूरज गुर्जर ने बताया कि हमारी मांग पर प्रदर्शन के तत्काल बाद छात्र सहायता केन्द्र बनाया गया है। प्रदर्शन में एबीवीपी की विभाग छात्रा प्रमुख सीमा ओझा, नगर सहमंत्री मयंक रजक, आशीष राजे, टीना झा, दिव्यांश गोस्वामी, देव शर्मा, परिधि गुप्ता, रमन शर्मा आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment