Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, September 13, 2024

श्रीपाताली हनुमान मंदिर से अज्ञात चोर ने चुराए 17 हजार रूपये, देहात पुलिस की कार्यवाही पर उठ रहे सवाल


सीसीटीव्ही में चोर के नजर आने के बाद भी देहात पुलिस की कार्यवाही पर उठ रहे सवाल

शिवपुरी- एक ओर जहां पुलिस के द्वारा स्वयं आमजन से आह्वान किया जाता है कि अपने घर-प्रतिष्ठान, मंदिर, मस्जिद आदि स्थानों पर सीसीटीव्ही लगाए ताकि कोई अपराध हो तो अपराधी को समय रहते पकड़ा जाए लेकिन पुलिस थाना देहात क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रं.17 लुधावली में वार्डवासी एवं श्रद्धालुओं के आस्था का केन्द्र श्रीपाताली हनुमान मंदिर में अज्ञात चोर के द्वारा मंदिर महंत के कक्ष से 17 हजार रूपये चोरी कर लिए गए और इस वारदात में शामिल अपराधी भी सीसीटीव्ही कैमरे में नजर आ रहा है बाबजूद इसके पुलिस थाना देहात के द्वारा कोई कार्यवाही ना किए जाने से पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठ रहे है। इस घटना को करीब एक हफ्ता होने को है।

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना देहात क्षेत्र के वार्ड क्रं.17 लुधावली स्थित श्रीपाताली हनुमान मंदिर परिसर में महंत लक्ष्मणदास जी महाराज रोज की भांति अपने कक्ष में बैठे हुए थे तभी कई लोगों की आना-आना भी बना हुआ था। इसी दौरान महंत लक्ष्मणदास जी महाराज के गुरूजी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित भण्डारे के लिए एकत्रित राशि एवं सामग्री भी कक्ष में जमा की जा रही थी। तभी एक नव युवक आया और महंत लक्ष्मणदास जी महाराज के कक्ष में प्रवेश करते हुए वहां रखे नगद 17 हजार रूपये लेकर वहां से गायब हो गया। 

जब महंत ने अपने कक्ष में रखे हुए रूपये नहीं देखे तो वहां लगे सीसीटीव्ही कैमरों को तलाश जिसमें एक नवयुवक कक्ष में आते हुए और बाहर निकलकर जाते हुए नजर आ रहा है। इस घटनाक्रम को लेकर तत्का महंत लक्ष्मणदास जी महाराज व स्थानीय वार्डवासी एवं श्रीपाताली हनुमान मंदिर से जुड़े श्रद्धालु पप्पू सेंगर, पूर्व पार्षद राजेन्द्र यादव, गोपाल यादव गोपाल आटा चक्की सहित अन्य लोग शामिल रहे। सभी ने मिलकर सीसीटीव्ही कैमरों के माध्यम से पुलिस थाना देहात में शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की। जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और सीसीटीव्ही कैमरे में चोर को भी देखा लेकिन इस घटना के करीब एक हफ्ता बीतने को है, इसके बाद भी पुलिस थाना देहात के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे पुलिस थाना देहात की कार्यवाही पर सवाल उठ रहे है।

No comments:

Post a Comment