Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, September 12, 2024

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने वर्षा प्रभावित इलाकों का लिया जायजा, जनपद सीईओ गिर्राज शर्मा के द्वारा ग्राम गुरावल के 111 लोगों को राहत कैंप में पहुंचाया,


राजस्व और पुलिस टीम को अलर्ट रहने के निर्देश, अमला फील्ड में तैनात रहे

शिवपुरी-जिले में बुधवार को हुई वर्षा से कई इलाके प्रभावित हुए है। अतिवर्षा के कारण नदी, नाले और रपटों पर कई जगह जलभराव की स्थिति निर्मित हुई। कई जगह नदी, नालों और रपटों का जल स्तर बढ़ा है। जिला प्रशासन द्वारा इसके संबंध में समय-समय पर चेतावनी भी जारी की गई है। जिला प्रशासन की टीम अलर्ट मोड पर काम कर रही है। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने राजस्व और पुलिस की टीम को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं और स्थानीय अमले को भी फील्ड में तैनात रहने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने भी वर्षा प्रभावित इलाकों का जायजा लिया। राहत कैंप में लोगों से चर्चा की और व्यवस्थाएं देखीं। 

कलेक्टर के निर्देशन में जनपद सीईओ गिर्राज शर्मा के द्वारा ग्राम गुरावल में आदिवासी बस्ती के 39 परिवारों के 111 लोगों को राहत कैंप में शिफ्ट किया गया है। उनसे मिलकर चर्चा की।छर्च में कूनो नदी के रपटे से तेज बहाव से पानी चल रहा है। जिस कारण नाका लगाकर राजस्व और पुलिस की टीम तैनात है। लोग रपटा पार न करें। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी और पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पोहरी और बैराढ़ में स्थिति देखी। एसडीएम और तहसीलदार को निर्देश दिए हैं। टीम अलर्ट रहे। स्थानीय अमला फील्ड में रहे। कहीं भी कोई घटना न हो। साथ ही सभी आमजन से भी अपील की है कि जलभराव वाले स्थलों पर न जाएं। नदी, रपटे को पार न करें। स्वयं और अपने परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखें।


जिले भर में जल भराव वाले क्षेत्रों से रेस्क्यू करके लोगों को सुरक्षित निकाला
शिवपुरी-जिले में बुधवार को लगातार हुई वर्षा के कारण जिले भर में कई जगह जल भराव की स्थिति निर्मित हुई। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अलर्ट मोड पर रहें। पटवारी कोटवार भी मौके पर रहें। गांव से सूचना मिलती रहे। साथ ही सभी से अपील भी जारी की जिससे जलभराव वाले स्थलों पर लोग न जाएं। जहां कहीं लोग फंस गए थे तत्काल एसडीआरएफ की टीम भी भेजी गई और लोगों को सुरक्षित निकाला गया।

रात को भी लगातार वर्षा को देखते हुए सभी अलर्ट मोड पर रहे लगातार रेस्क्यू जारी रहा और राहत कैंप भी लगाए गए। ग्राम बिल्लौआ और छर्च में रपटे पर पानी होने से कुछ लोग फस गए थे जिनके लिए स्कूल पंचायत भवनों में राहत कैंप बनाया और रुकने और खाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई। शिवपुरी के गुरावल में भी यही स्थिति निर्मित हुई। नाला उफान पर होने से आदिवासी बस्ती के 74 लोगों को सामुदायिक भवन में ठहरने और खाने की व्यवस्था की गई। ग्राम सोनहेर में भी फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला गया। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं। नदियों और बांधो में जल स्तर ब?ा है। बांध के  जल स्तर से प्रभावित निचले इलाकों में स्थित गांव में सूचना पहुंचाई जा रही है। 

No comments:

Post a Comment