महामण्डलेश्वर पुरूषोत्तमदास जी महाराज, कथा वाचक रघुवरदास जी महाराज ने दिया आर्शीवाद, हुआ अनेकों जगह स्वागतशिवपुरी- शहर के एबी रोड़ स्थित श्रीबड़े हनुमान मंदिर तुलसी आश्रम पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राधा अष्टमी के अवसर पर तुलसी आश्रम आयोजन समिति के तत्वाधान में श्रीराम जन्म भूमि न्यास अयोध्या अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास जी महाराज के कृपा पात्र साकेतवासी श्री श्री 1008 श्री तपस्वी रामदास मौनी जी महाराज की 14वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में संगीतमय श्रीरामकथा के प्रारंभ से पूर्व नगर में भव्य 1100 कलशों की कलश यात्रा निकाली गई।
यहां एक बग्गी में सवार महामण्डलेश्वर श्रीपुरूषोत्तमदास जी महाराज एवं कथा वाचक रघुवरदास जी महाराज सहित अन्य संत मौजूूद रहे जिन्होंने धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं को आर्शीवाद प्रदान किया। इसके साथ ही एक रथ पर खुले में भगवान श्रीकृष्ण की मनमोहक झांकी भी नृत्य करते हुए निकली। भव्य संगीतमय श्रीराम कथा आयोजन 2 सितंबर से 10 सितंबर तक किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय मां राजेश्वरी मंदिर से प्रात: 10 बजे 1100 कलश रखकर महिलाओं की कलश यात्रा प्रारंभ हुई जो तत्याटोपे से होते हुए अस्पताल चौराहा से होकर कोर्ट रोड़, मिर्ची गली से न्यू ब्लॉक चौराहे से होकर जल मंदिर रोड होकर कमलागंज से होते हुए एबी रोड़ स्थित श्रीबड़े हनुमान मंदिर तुलसी आश्रम पहुंची। इस दौरान नगर में अनेकों स्थानों पर कलश यात्रा का स्वागत किया गया। कथा स्थल पर पहुंचने के साथ ही यहां विधि विधान से कलश पूजन किया गया व कथा के यजमान श्रीमती सोमन-मनोज कुशवाह के द्वारा श्रीराम कथा का पूजन करते हुए धर्मलाभ प्राप्त किया। इसके साथ ही कथा का वाचन अपनी ओजस्वी वाणी में राष्ट्रीय संत महंत श्रीराघव दास जी महाराज श्रीधाम अयोध्या जी के मुखारबिंद से किया गया।
No comments:
Post a Comment