Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, September 1, 2024

थाना करैरा पुलिस द्वारा 03 आरोपी से 45 ग्राम स्मैक की जप्त


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड, अति.पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तीन व्यक्ति गल्ला मण्डी के पीछे कब्रिस्तान के पास संदिग्द अवस्था में स्मैक मादक पदार्थ बेचने के लिये खडे हुये है। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान गल्ला मण्डी के पीछे कब्रिस्तान के पास पहुंचे तो वहां मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुँचे तो वहाँ पर तीन व्यक्ति खडे दिखे जो पुलिस को आता देख भागने लगे जिसे हमराही बल की मदद से घेर कर पकड़। 

पकड़े गए गजेन्द्र पुत्र जसवंत रावत उम्र 36 साल नि. ग्राम स्याऊ थाना करहिया जिला ग्वालियर की जेब से पारदर्शी पालीथीन की थैली मे भूरे रंग का पाउडर स्मैक 15 ग्राम मिली व काशीराम पुत्र खेर सिहं रावत उम्र 36 साल नि. ग्राम स्याऊ थाना करहिया जिला ग्वालियर की जेब से भी स्मैक 16 ग्राम मिली एवं मोहर सिहं पुत्र मांगीलाल बंजारा उम्र 35 साल नि. ग्राम पाटरी जिला बांरा राजस्थान तलाशी ली तो पैंट की जेब से स्मैक 14 ग्राम मिली। तीनों आरोपियों के कब्जे से कुल मादक पदार्थ स्मैक 45 ग्राम जप्त की गई जिसकी कीमती 04 लाख 50 हजार रुपये बरामद को विधिवत जप्त कर अप.क्र. 643/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। इस कार्यवाहीमें थाना प्रभारी करैरा निरी.विनोद छावई, उनि अमित चतुर्वेदी, सउनि प्रवीण कुमार, आर सुरेन्द्र रावत, आर मत्स्येन्द्र सिहं, आर हरेन्द्र गुर्जर, आर राधेश्याम जादौन आर चालक रामअवतार गुर्जर शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment