Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, August 8, 2024

श्रावण मेला में नपं अध्यक्ष का हस्तक्षेप निंदनीय : कौशलकिशोर शर्मा


डबल बैंच से भी खारिज हुई नपं अध्यक्ष कविता विकास पाठक श्रावण मेला विरोधी याचिका

शिवपुरी-कभी किसी तीज-त्यौहार को राजनीतिक रूप में आड़े नहीं लेना चाहिए लेकिन देखने में आ रहा है कि नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता विकास पाठक के द्वारा श्रावणी मेला जैसे धार्मिक आयोजन को नकारात्मक भाव से देखा जा रहा है और वह स्वयं इस मेले का आयेाजन ही ना हो इसे लेकर जिला प्रशासन के निर्देशों की अव्हेलना करते हुए माननीय न्यायालय जा पहुंची, हालांकि माननीय न्यायालय के द्वारा कविता विकास पाठक की इस याचिका को खारिज कर दिया गया लेकिन इतने पर भी वह नहीं मानी और डबल बैंच में श्रावण मेला पर रोक लगाने को लेकर याचिका दाखिल कर दी, लेकिन धर्म और कर्म के क्षेत्र में ईश्वर का वास होता है और जनता से जुड़ी इस श्रद्धा स्वरूप श्रावण का आयोजन किया जाए इसे लेकर ही माननीय डबल बैंच के द्वारा भी नपं अध्यक्ष कविता विकास पाठक की याचिका खारिज कर दी और अब संभवत: नगर परिषद के प्रयासों से इस श्रावण मेले का आयोजन किया जाएगा जो कि जनहित में भारतीय संस्कृति की संवाहक के रूप में आवश्यक भी है, श्रावण मेले जैसे धार्मिक आयोजन में नपं अध्यक्ष कविता विकास पाठक का हस्तक्षेप करना निंदनीय है। 

यह बात कही भाजपा नेता भारतीय किसान मोर्चा के जिला महामंत्री कौशल किशोर शर्मा ने जिन्होंने प्रेस को जारी बयान में पिछोर में लगने वाले श्रावण मेला के आयोजन पर माननीय न्यायालय से मिले स्थगन पर प्रसन्नता व्यक्त की और सभी क्षेत्रवासियों को श्रावण मेले में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया। 

बताना होगा कि पिछोर क्षेंत्र में श्रावण मेले का आयोजन बीते लंबे समय से नगर परिषद पिछोर के द्वारा आयोजित किया जाता रहा है लेकिन इस बार नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता विकास पाठक के द्वारा अपनी राजनीतिक द्ववेष भावना को प्रदर्शित करते हुए इस मेले के आयोजन को आयोजित ना करने का निर्णय लिया जो कि न्यायोचित नहीं रहा और यह मामला जिला प्रशासन स्थानीय एसडीएम पिछोर के संज्ञान में आया तो इस मेले को अध्यक्ष से इतर करते हुए नगर परिषद के माध्यम से आयोजित करने पर सहमति बनाई गई। 

लेकिन यहां भी नगर पंचायत अध्यक्ष ने श्रावण मेले का आयोजन ना किए जाने को लेकर माननीय न्यायालय में अपनी आपत्ति दर्ज करा दी लेकिन माननीय न्यायालय ने भी स्थानीय लोगों की भावनाओं और जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन के तथ्यों को सुनते हुए नगर परिषद पिछोर के द्वारा श्रावण मेला आयेाजित करने के आदेश पारित किए और नगर पंचायत अध्यक्ष कविता विकास पाठक की माननीय न्यायालय डबल बैंच के द्वारा खारिज कर दी गई।

No comments:

Post a Comment