Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, August 29, 2024

महालक्ष्मी वूमेन क्लब शिवपुरी ने मनाया जन्माष्टमी उत्सव




बच्चे बने भगवान श्रीकृष्ण तो संस्था सदस्य महिलाऐं बनी राधा, हुई अनेकों प्रतियोगिताऐं, विजेता हुए पुरूस्कृत

शिवपुरी- शहर के स्थानीय नक्षत्र गार्डन परिसर में गत दिवस समाजसेवी संस्था महालक्ष्मी वूमेन क्लब शिवपुरी के द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें संस्था पदाधिकारी व सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामजी लाल बंसल अध्यक्ष, मध्यदेशीय अग्रवाल समाज व समाजसेवी प्रकाश अग्रवाल ठेईया रहे जिनके द्वारा महालक्ष्मी वूमेन क्लब शिवपुरी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा की गई और भगवान स्वरूपों में आयोजित विभिन्न प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। 

इस अवसर पर अनेकों प्रतियोगिताओं का आयेाजन भी किया गया जिसमें मुख्य रूप से पंच्युल्टी गेम में विजेता श्रीमती श्रद्धा जैन, दूसरे गैम की प्रथम विजेता श्रीमती रानी गुप्ता, द्वितीय श्रीमती अंशु अग्रवाल एवं अनलकी विजेता के रूप में श्रीमती दीप्ति व रोशनी रही। यह भव्य आयोजन महालक्ष्मी वूमने अग्रवाल संस्था अध्यक्ष रूपम अग्रवाल, उपाध्यक्ष लवली सिंघल, सचिव नमिता गोयल, संयोजक रानी गुप्ता, उर्मिला अग्रवाल, श्रद्धा जैन,कोषाध्यक्ष रूचि अग्रवाल, मुख्य संयोजक अर्चना गुप्ता, मुख्य सलाहकार सपना गोयल व ललित गोयल व कार्यकारिणी सदस्यों की मौजूदगी में सभी के साथ मिलकर किया गया। 

इस अवसर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर संस्था सदस्य श्रीमती श्रद्धा जैन के द्वारा नंद बाबा जबकि छोटे-छोटे बच्चों रियांश सिंघल कृष्णा, आरू व आरव भगवान श्रीकृष्ण रूप धारण कर अटखेलियां करते हुए नजर आए। इसके अलावा कार्यक्रम में राधा का स्वरूप श्रीमती सुनीता जैन ने धारण किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में भाग लेने वाले सभी बच्चों व संस्था सदस्यों को यहां अतिथिद्वयों के द्वारा उपहार भेंट कर पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती रूपम अग्रवाल  जबकि समापन पर आभार प्रदर्शन श्रीमती नमिता गोयल के द्वारा व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment