Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, August 28, 2024

काठमांडू नेपाल में बन रहा संत श्री सत्यानंद स्वामी का विशाल संत एवं जनसेवा धाम


शिवपुरी-
विश्व संत महासभा के प्रमुख विश्व विख्यात संत श्री सत्यानंद स्वामी द्बारा नेपाल की राजधानी काठमांडू के तपोवन सिद्ध स्थल में विशाल संत एवं जनसेवा धाम का निर्माण किया जा रहा है। विश्व संत महासभा के कोषाध्यक्ष डा.भूपेन्द्र शर्मा विकल ने बताया कि सम्पूर्ण विश्व के साधू, महात्मा, संत सहित गरीब विधवा, विधुर, बालक, बालिका और अनाथ, विकलांग के आवास, विधालय, महाविद्यालय, चिकित्सा  हेतु अस्पताल के लिए संत सेवा धाम का निर्माण किया जा रहा है। विशेष बात यह है कि संत श्री सत्यानंद स्वामी द्बारा देश और विदेश में अनेक आश्रमों, विधालय, महाविद्यालय के निर्माण एवं अनेकों धर्म सम्मेलन, ज्योतिष सम्मेलन में सहयोग दिया है। काठमांडू में उपरोक्त संत एवं जनसेवा धाम का विशाल निर्माण किया जा रहा है। इस निर्माण में नेपाल सरकार द्बारा विशेष सहयोग किया जा रहा है। इसी तरह से अनेक देशों में निवासरत अनेक शिष्य, संस्थाएं भी सहयोग कर रही ही हैञ नेपाल में पहला विशाल संत एवं जन सेवा धाम बन रहा है।

No comments:

Post a Comment