हिन्दू उत्सव एवं वेद प्रचार समिति का संयुक्त आयोजन, वेद प्रचारक सोमदेव करेंगें मार्गदर्शनशिवपुरी-हिंदू उत्सव और वेद प्रचार समिति के द्वारा दो दिवसीय पारिवारिक सद्भाव और समृद्धि विषय पर व्याख्यान माला परिवार प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन आज 3 और 4 अगस्त को मातोश्री मैरिज गार्डन में किया जा जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वेद, दर्शन, उपनिषद् आदि के प्रकांड विद्वान आचार्य सोमदेव जी द्वारा दो दिवसीय विभिन्न सत्रों में पारिवारिक सामंजस्य के सिद्धांतों को प्रतिपादित किया जावेगा। समस्त प्रबुद्धजनों से इस दो दिवसीय परिवार प्रबोधन दिवस कार्यक्रम में सपरिवार अपने मित्रों सहित आमंत्रित है यह कार्यक्रम स्थानीय मातोश्री गार्डन ग्वालियर बायपास रोड, शिवपुरी पर प्रात: 7:30 बजे से प्रारंभ होगा।
यह रहेगा कार्यक्रम
परिवार प्रबोधन कार्यक्रम की शुरूआत 3 अगस्त 2024 शनिवार को प्रात: 7.30 से 9.30 बजे ध्यान, यज्ञ, वैदिक प्रवचन, दोपहर 3.30 से 5.30 बजे समृद्ध परिवार का आधार मातृशक्ति, रात्रि 8.00 से 9.30 बजे आत्मनिरीक्षण से मानव जीवन की उन्नति पर व्याख्यान दिया जाएगा जबकि द्वितीय दिवस के अवसर पर 4 अगस्त 2024 रविवार को प्रात: 7.30 से 9.30 बजे ध्यान, यज्ञ, वैदिक प्रवचन, प्रात: 10.00 से 12 बजे राष्ट्र निर्माण में परिवार की भूमिका विषय पर आचार्य सोमदेव के द्वारा अपनी ओजस्वी वाणी में व्याख्यान प्रदान कर मार्गदर्शन किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment