Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, August 17, 2024

ऋषिकुल ग्लोबल एवं बचपन प्ले स्कूल में प्रेम सौहाद्र्र के साथ मना रक्षाबंधन का पर्व





शिवपुरी
- शहर के नौहरी में संचालित ऋषिकुल ग्लोबल एवं बचपन स्कूल के बच्चों ने प्रेम और सुहार्द के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया और इस अवसर पर स्वयं द्वारा निर्मित राखियां सभी ने अपनी-कलाईयों पर बांधी।  इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर ऋषि पाण्डे ने बताया कि बच्चों के द्वारा बनाई गई यह राखियां हमें अपनी भारतीय संस्कृति और संस्कार से जोड़ती है जहां हरेक तीज-पर्व त्यौहार मिलकर मनाए जाते है साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों को यह सिखाया जाता है कि वह अपनी भारतीय संस्कृति से जुड़े और उसे मजबूत बनाए रखने के लिए परस्पर प्रेम व स्नेह बनाए रखे। इस दौरान बच्चों को रक्षाबंधन के त्यौहार को प्रेम-सौहार्द्र से मनाए रखने को लेकर विद्यालय के शिक्षकों ने भी बच्चों को मोटिवेट किया और इस कार्य में समस्त स्टाफ ने शामिल होकर बच्चों की हेल्प करता रहा जिसमें शिक्षिकाऐं दिया, सेजल, अनु, माधुरी, सुमन, रीना, शिवम व रोहन सर शामिल रहे। इसके अलावा स्कूली बच्चों भक्ति पाण्डे, नंदनी दुबे, माविया खान, रानी शर्मा, दीप्ति दीक्षित व अपेक्षा शर्मा शामिल रहे जिन्होंने अपने हाथों से स्वनिर्मित राखियां बनाई।

No comments:

Post a Comment