Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, August 23, 2024

श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति का पुरस्कार वितरण समारोह आज


शिवपुरी।
गत वर्ष 2023 में गणेश महोत्सव पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आज 24 अगस्त को श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के तत्वावधान में शाम 6 बजे छत्री रोड स्थित परिणय वाटिका में आयोजित जाएगा।

उक्त जानकारी देते हुए समिति संयोजक रामकृष्ण मित्तल, अध्यक्ष तेजमल सांखला, महासचिव महेंद्र रावत व सचिव मुकेश आचार्य, बृज दुबे ने बताया कि समिति द्वारा पिछले वर्ष गणेश चतुर्थी से लेकर अनन्त चतुर्दशी तक गणेश महोत्सव के दौरान शहर भर व चल समारोह अनन्त चतुर्दशी पर गणेश पार्क कस्टम गेट पर विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन गया जिसमें चल झांकी, अचल झांकी, सुंदर मूर्ति, सुंदर विमान, सुंदर पांडाल, ढोल वादन, नृत्य प्रतियोगिता एकल, डुएट, ग्रुप डांस सीनियर, जूनियर वर्ग, मुकेश म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों, सुंदर लाइट तथा चल समारोह के दौरान नि:शुल्क जलपान समिति स्टॉल लगाने वाली समाज सेवा समितियो को आमंत्रित अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment