Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, August 18, 2024

मेरी प्रतिभा प्रतियोगिता का आयोजन विजयी प्रतिभागियों को दिए पुरस्कार





शिवपुरी।
मेरी प्रतिभा प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय दुर्गा मठ में किया गया। प्रतियोगिता में विजयी आए प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए। इसके साथ ही समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवियों का भी सम्मान किया गया। यह प्रतियोगिता मणिका फाउंडेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित की गई थी। ट्रस्ट के संरक्षक विकास दंडोतिया व संचालक मणिका शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की गई थी जिसमें लाइक, कमेंट, व्यूवर्स एवं ओवरऑल आउटस्टैंडिंग बेस्ट परफॉर्मेंस के आधार पर दो वर्ग जूनियर और सीनियर में अलग-अलग पुरस्कार वितरण किया गया व उन्हें पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 200 वीडियो प्राप्त हुई जिनमें से 75 प्रतिभागियों का चयन कर पुरस्कृत किया गया। मंच का संचालन आकांक्षा गौड द्वारा किया गया। इस पूरे कार्यक्रम में मणिका फाउंडेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के दारा मोहम्मद, मणिका शर्मा, विकास डंडोतिया, सुनील शुक्ला, सुनील नगेले, दिव्यांश शर्मा, सोनू यादव, सुहैल खान, चाँद खान, इमरान खान, तारीक सिद्धिकी, अरशद अली ने मिलकर आयोजन किया।

इन्हें मिला पुरूस्कार, जूनियर में हिबा काजी सीनिसर वर्ग में नीरज खरे विजेता
लाइक में जूनियर वर्ग में प्रथम हिबा काजी, हमरा काजी, हुजैफा काजी, द्वितीय शौर्य बंसल एवं आर्यमन बंसल, तृतीय पुरस्कार आयत खान को दिया गया। साथ ही लाइक में सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार नीरज खरे, द्वितीय अवधेश सक्सेना, तृतीय ग्वालियर निवासी भावना गोयल को दिया गया। कमेंट में जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार कनिष्का तोमर, द्वितीय पुरस्कार अंशु दीप शर्मा, तृतीय पुरस्कार भूमिका सिंघल को दिया गया। साथ ही सीनियर वर्ग में कमेंट में सीनियर में प्रथम पुरस्कार अंजु गोयल, द्वितीय पुरस्कार सूर्यकांत दुबे, तृतीय पुरस्कार हरि लता शर्मा को दिया गया। व्यूअरशिप में प्रथम पुरस्कार जूनियर में एंजेल खान, द्वितीय पुरस्कार दृश्या उपाध्याय और तृतीय पुरस्कार शुभी सिंगल को दिया गया। व्यूअरशिप में सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार मुकेश आचार्य, द्वितीय पुरस्कार प्रियंका मिश्रा व तृतीय पुरस्कार संगीता श्रीवास्तव और समर अली को दिया गया।  इनके साथ-साथ ओवर ऑल परफॉर्मेंस में बेस्ट प्रतिभा जूनियर में प्रथम पुरस्कार कीर्ति व्यास, द्वितीय पुरस्कार परिधि शर्मा छिंदवाड़ा और तृतीय पुरस्कार नायरा खान को दिया गया।

No comments:

Post a Comment