Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, August 29, 2024

थाना खनियाधाना पुलिस ने पकड़ी गौवंश से भरी पिकअप


एक आरोपी किया मौके पर गिरफ्तार, शेष फरार आरोपियों की तलास जारी

शिवपुरी- थाना खनियाधाना पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, एएसपी संजीव मुले व एसडीओपी पिछोर प्रशंात शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी सुरेश शर्मा के द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान अवैध रूप से टमाटर के बहाने वाहनों में गौवंश को भरकर परिवहन कर रहे पिकअप वाहन को पकड़ा और उसमें से 5 गौवंश को पकड़ा साथ ही कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर वाहन को जब्ती में लिया गया।

थाना खनियाधाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर से कफार की पुलिया के पास चंदेरी रोड पर एक पिकअप लाल रंग की जिसके ऊपर सब्जी फरने वाली क्रेटे रखी हुई है को रोक कर चेक करना चाहा तो पिकअप गाडी का चालक व पिकअप गाडी में बैठे दो व्यक्ति पुलिस की गाडी को देख कर भागने लगे जिन्हें फोर्स की मदद से पकड़ा गया। इनमें चालीराजा यादव पुत्र बादल सिंह यादव उम्र 25 साल निवासी ग्राम खजरा थाना खनियाधाना को पकड़ लिया जबकि बुलेरो का ड्राईबर राजपाल जाटव निवासी ग्राम खजरा भाग गया। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह बछड़ों को भरकर सारंगपुर तरफ कटने के लिये ले जाते हैं। 

उक्त लोडिंग वाहन बिना नंबर की जिसके ऊपर सब्जी वाली खाली क्रेटे रखी हुई थी जिन्हे हटाकर देखा तो उसमे कुल 05 बड़े गाय के बछड़े लोडिंग वाहन के अंदर क्रूरतापूर्वक ठूस ठूस कर भरकर चारों पैर व मुंह बंधे हुए आढे-तिरछे बंधे हुए पाये गये एवं पकडे गये व्यक्ति चालीराजा से गाडी एवं गाय के बछडों के लाने ले जाने के संबंध मे कागजात चाहे गये तो कोई कागजात नहीं होना बताया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 व धारा 4 क, 6 क, 10 कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 1959 के कायम कर विवेचना मे लिया गया है। पिकअप व 05 बछडों को थाना परिसर मे सुरक्षार्थ रखा गया है। इस कार्यवाही में निरी. सुरेश शर्मा, सउनि प्रकाश कौरव, सउनि रामसिंह भिलाला, प्र.आर.नीतूसिंह, आर. बलराम, आर.अनूप, आर.चा.मोहित शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment